जबलपुर। जिले में बीती रात हुई बारिश के चलते कुंडम तहसील क्षेत्र के तिलसानी में रखा हजारों क्विंटल अनाज भीगकर खराब हो गया. प्रशासन की लापरवाही से शासन को करोड़ों रूपए का नुकसान हो गया.
तिलसानी में ओपन कैंप बनाया गया है, जहां खाद्य आपूर्ति निगम की देखरेख में धान और गेहूं रखा गया है, प्रशासन को इस गेहूं को बारिश से पहले गोदामों में भंडारण करवाना था, लेकिन कोरोना संकट की आड़ में प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से बचता हुआ दिख रहा है.
कई दिनों से मौसम विभाग जबलपुर में तूफान और बारिश की संभावना जता रहा था, लगातार चेतावनी भी जारी कर रहा था, बावजूद इसके यहां करीब 12 हजार क्विंटल गेहूं और धान खुले में रखा गया है, जहां निगम ने एक ब्रांच मैनेजर नियुक्त किया है. जब उससे इस नुकसान के संबंध में बात की गई तो वो खुद को असहाय व बेकसूर बताता नजर आया.