जबलपुर (Jabalpur)। प्रदेश (MP) की शिवराज सरकार (Shivraj govt) माफियाओं (Mafia) के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर चुकी है. जिला प्रशासन ने बुधवार को एक बार फिर एंटी माफिया अभियान के तहत शासकीय जमीन को खाली कराया. आज यानी बुधवार की सुबह प्रशासन ने नगर निगम (Nagar nigam) की टीम के साथ मिलकर करीब 12 करोड़ रुपए का अवैध निर्माण (illegal property) ध्वस्त किया, इस दौरान भारी पुलिस (police) बल मौके पर मौजूद रहा.
दो सगे भाइयों के कब्जे में थी सरकारी जमीन
जानकारी के मुताबिक, कुख्यात बदमाश पप्पू अकील और शकील अहमद (पिता हाजी सईद अहमद) ने रद्दी चौकी पर करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन अवैध कब्जा कर रखा था. इसके अलावा 11 हजार वर्गफुट में भवन, चार दुकान और गोदाम तक का निर्माण कर लिया था. बुधवार को जिला प्रशासन की टीम पुलिस और नगर निगम के साथ मिलकर मौके पर पहुंची. साथ ही बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.
प्रशासन ने की कार्रवाई
ये पूरी कार्रवाई कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम एवं पुलिस के सहयोग से की गई. नायब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल के अनुसार, भूमि और अवैध निर्माण की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है. मौके पर एसडीएम अधारताल नमः शिवाय अरजरिया, सीएसपी गोहलपुर, नगर निगम अतिक्रमण दल व भारी पुलिस बल की उपस्थिति में कार्रवाई की गई.
अपराधियों की खैर नहीं, CM शिवराज सिंह ने की सख्ती, MP में एंटी माफिया अभियान तेज, 20 हजार हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई
दोनों बदमाशों के खिलाफ 18 से ज्यादा मामले दर्ज
पप्पू अकील और शकील अहमद दोनों शहर के निगरानीशुदा बदमाश हैं, जिनके खिलाफ शहर के कई थानों में संगीन अपराध दर्ज है. बलवा-मारपीट-हत्या-अवैध हथियार रखने सहित कई बड़े अपराधों में शामिल दोनों भाइयों ने गुंडागर्दी की दम पर न सिर्फ आमजन को परेशान किया था, बल्कि शासन की जमीन पर भी कब्जा कर रखा था, बुधवार को जिला प्रशासन ने सुबह अपराधियों के भवन को जमीदोज कर दिया.