जबलपुर। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देश भर के ए-वन रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर भी 100 फीट का तिरंगा फहराया गया. इस मौके पर जबलपुर सांसद राकेश सिंह और पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम समेत कई अधिकारी व नेता मौजूद रहे.
इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने स्टेशन पर हेरिटेज इंजन सेल्फी पॉइंट और डिजिटल म्यूजियम का भी उद्धाटन किया. इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर अजय विजयवर्गीय ने कहा कि रेलवे मंत्रालय और बोर्ड के निर्देश पर यह 100 फीट का तिरंगा फहराया गया है, जिसका उद्देश्य राष्ट्र भावना से जुड़ा हुआ है.
जीएम विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 100 फीट का यह तिरंगा जबलपुर के लिए गौरव की बात है. स्टेशन पर आने वाला जो भी व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज देखेगा, उसे ये बात आएगी कि राष्ट्र के लिए हमारे सैनिकों ने अपनी जान तक दी है.