इंदौर। ट्रैफिक पुलिस यातायात को सुधारने के लिए सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों की सूची RTO को दी थी, जिनके लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. साथ ही ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त भी किया गया है.
पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जो बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस ने 6 से ज्यादा बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की सूची तैयार कर RTO को सौंपी थी, जिसके बाद RTO ने 200 से ज्यादा लोगों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. पुलिस RLVD कैमरों की मदद से बन रहे चालानों को भी सख्ती से वसूल रही है. पुलिस ने अब तक चौराहों पर लगे कैमरों से बन रहे चालानों से लगभग 2,000 से ज्यादा कार्रवाई की है.
शहर में यातायात के बिगड़ते हालातों को देखते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस ने जीरो टॉलरेंस अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों और हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करेगी.