इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा कि जिस समय युवक की मौत हुई, वह अपनी महिला मित्र के यहां रुका हुआ था. परिजनों का आरोप है कि महिला मित्र ने ही पवन की हत्या की है. मृतक के परिजनों ने युवक का पोस्टमॉर्टम करवाने की बात कही है. फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं पवन की मौत किन कारणों से हुई, इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.
ये है मामला
⦁ घटना इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
⦁ तिलक नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 140 में रहने वाली एक महिला मित्र के यहां पवन सोनगिरा की मौत हो गई.
⦁ मृतक पवन सोनगिरा बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाला था.
⦁ पवन सोनगिरा की अपनी महिला मित्र से अक्सर मिलने आता था.
⦁ मंगलवार रात पवन अपनी महिला मित्र के घर पर ही रुका था, इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
⦁ महिला मित्र ने पवन के परिजनों को इसकी सूचना दी.
⦁ परिजन पवन को लेकर इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
⦁ परिजन पवन का पोस्टमॉर्टम करवाने की बात कही है.
⦁ पवन कपड़ा व्यापारी है और उसकी एक साल पहले ही शादी हुई है.