इंदौर। जिले के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक समूह लोन की किस्त नहीं भरने पर समूह लोन वालों ने धमकी दी थी. जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने युव को मृत घोषित कर परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
युवक ने की आत्महत्या: मामला इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र का है. परदेसी पुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मुताबिक नरेंद्र जो की सर्वहारा नगर का रहने वाला था. उसकी मौत हो गई है, तो वहीं थाना प्रभारी द्वारा यह बताया जा रहा है कि उन्हें एमवाय हॉस्पिटल में मौजूद कर्मचारियों ने नरेंद्र के आत्महत्या करने की सूचना पुलिस तक पहुंचाई थी. इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पूरे ही मामले में गंभीर अवस्था में नरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया. नरेंद्र ने पुलिसकर्मियों को इस बात की जानकारी दी कि उसने क्षेत्र में ही रहने वाले कुछ समूह लोन चलाने वालों से घर खर्च के लिए कुछ लोन लिया था.
यहां पढ़ें... |
पुलस कर रही जांच: पिछले दिनों उसकी एक किस्त नहीं भरी थी. जिसके बाद समूह लोन चलाने वाले उसके घर पर आए और उसे अपशब्द कहते थे. जिसके कारण वह डिप्रेशन में आ गया था. संभवत उसने इसी के चलते इस उसने आत्मघाती कदम उठाया. नरेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस नरेंद्र और परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वही बताया जा रहा है कि नरेंद्र एक रेस्टोरेंट में शेफ का काम करता था. वही उसके परिवार में उसकी तीन बेटिया, पत्नी और मां हैं. फिलहाल उसे धमकाने के लिए कौन लोग आए थे. इसके बारे में भी पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है.