इंदौर। बाणगंगा इलाके में नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने 3 साल पहले सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर रुपया ले लिया और आज तक न तो नौकरी मिली और ना हीं रुपया लौटाया. अब मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.
बाणगंगा थाने में शिकायतकर्ता मनीष ने आरोपी हरप्रीत कौर उसके पति बलजीत सिंह, जसपाल सिंह और सलमान के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी कागज तैयार करने के मामले में केस दर्ज किया है. मनीष ने पुलिस को शिकायत की थी कि आरोपियों ने करीब 3 साल पहले उससे संपर्क कर भोपाल में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. आरोपियों ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था, वह पत्र लेकर विभाग में पहुंचा तो असलियत का पता चला. जिसके बाद पूरे मामले में उसने पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया.
Expert Madam से जानिए, CBSE का मार्किंग फॉर्मूला, ऐसे तैयार होगा आपके 12वीं का रिजल्ट
सतपुड़ा भवन में नौकरी दिलाने का दिया था झांसा
फरियादी ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि आरोपियों ने उसे भोपाल के सतपुड़ा भवन में 1 विभाग में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था और इसके एवज में पांच लाख रुपये ले लिए थे, लेकिन पांच लाख रुपये लेने के बाद भी युवक को सरकारी नौकरी नहीं मिली और कई बार उसने नौकरी दिलाने के लिए आरोपियों को फोन भी लगाए, लेकिन लगातार वह उसे टालते रहे. इसके बाद आरोपियों ने युवक को एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया, लेकिन जब वह नियुक्ति पत्र लेकर सतपुड़ा भवन पहुंचा तो उसे पूरी धोखाधड़ी की जानकारी हुई. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की.
जिन आरोपियों ने युवक के साथ धोखाधड़ी की, वह सभी भोपाल के रहने वाले हैं और इंदौर के एक मित्र के माध्यम से युवक से पहचान हुई थी. उसके बाद ही आरोपियों ने युवक के साथ में धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.