इंदौर। केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान को लेकर विभिन्न तरह की योजना चलाती हैं. महिला दिवस के मौके पर भी महिलाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से कई तरह की कार्यक्रम मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में शहर के जीआरपी पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों को एक दिन चेकिंग की बागडोर सौंपी.
जीआरपी थाना प्रभारी ने की अनूठी पहल
दरअसल, जीआरपी थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई और उन्हें देर रात तक ट्रेनों में चेकिंग का टास्क भी दिया. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की चेकिंग की और उनसे पूछताछ की. महिला पुलिसकर्मियों ने देर रात तक चेकिंग व्यवस्था अपने हाथों में संभाले रखा और ट्रेन में सफर करने वालों की टिकट से लेकर उनके सामान की भी चेकिंग की.