इंदौर। एक सप्ताह पहले महिलाएं 'द केरला स्टोरी' देखने के लिए महिलाएं तलवार व अन्य हथियार लेकर सिनेमाघर पहुंची थीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर को शिकायत की गई है. वहीं पूरे ही मामले में अब पुलिस जांच के बाद मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है. दरअसल, 'द केरला स्टोरी' फिल्म को बड़ी संख्या में महिलाओं को भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा दिखाई गई थी, जहां हर दिन अलग-अलग तरह के प्रदर्शन के साथ भाजपा के लोग और महिलाएं फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रही हैं. वहीं पिछले दिनों हाथों में तलवार लेकर महिलाएं फिल्म देखने पहुंचीं थीं.
द केरला स्टोरी फिल्म को देखने पहुंची थी महिलाएंः बहरहाल हाथों में तलवार लिए महिलाएं द केरला स्टोरी फिल्म को देखने गई थीं, इस बात को करीब एक सप्ताह बीत चुका है. बता दें पुलिस इस तरह के हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर फेसबुक या अन्य जगहों पर वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई पूर्व में भी कर चुकी है. जिस तरह से महिलाओं ने सामूहिक हथियारों के साथ जाकर फिल्म देखी, उसके बाद जिस तरह से उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
ऐसी गतिविधियों पर होगी सख्त कार्रवाईः वहीं, इस मामले को लेकर एडिश्नल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया ने कहा है कि "अगर इस तरह की गतिविधियां सामने आती हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी."