इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जहां एक ओर कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर महिला संबंधी अपराधों के ग्राफ में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला एमआइजी थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक कारोबारी ने अपनी पत्नी को पड़ोसी कारोबारी के यहां भेज दिया, कारोबारी ने उसके साथ अवैध संबंध बनाए. संबंध बन जाने के बाद जब बेटी हुई, तो महिला के पति ने कारोबारी से 11 लाख रुपए ऐंठ लिए. महिला ने परेशान होकर पूरे मामले की शिकायत एमआईजी पुलिस के साथ ही महिला थाना में दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला ने पति पर आरोप लगाए हैं कि, उसने पहले पड़ोस में रहने वाले कारोबारी से संबंध बनाने के लिए भेजा.
इस मामले में पति और पड़ोस में रहने वाले कारोबारी के साथ ही अन्य लोगों के बयान लिए जा रहे हैं. यदि इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली, तो महिला ने जिस बच्ची को जन्म दिया है, उसका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा, रिपोर्ट के आधार पर उसके पिता की जानकारी निकाली जाएगी और मामले की आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, जिस महिला ने एमआईजी थाने में शिकायत की है, वो एमआइजी थाना क्षेत्र के अनूप नगर की रहने वाली थी. सबसे पहले उसने अपने थाना क्षेत्र में पूरे मामले की शिकायत की, लेकिन एमआईजी पुलिस ने मामला काफी पेचीदा होने के कारण महिला थाने भेज दिया, पूरे मामले में एमआईजी पुलिस और महिला थाना संयुक्त रूप से जांच में जुटा है.
ये पूरा मामला हाईप्रोफाइल है, जिसके चलते आला अधिकारियों के साथ ही संबंधित थाने की पुलिस भी चुप्पी साधे हुए है. आला अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि, वो जांच में जुटे हैं और जल्द जांच होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.