ETV Bharat / state

इंसानी धोखे ने बनाया जानवर प्रेमी तो मरते दम तक डॉगी ने निभाई 'इंसानियत' - महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के शिवधाम कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मालकिन की खुदकुशी से दुखी पालतू कुत्तों ने घर से अस्पताल तक शव का साथ नहीं छोड़ा.

Woman commits suicide by hanging
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 11:58 AM IST

Updated : Dec 28, 2019, 12:41 PM IST

इंदौर। कहते हैं इंसान और पालतू जानवर के बीच के रिश्ते सबसे विश्वनीय होते हैं. इसका एक और प्रमाण देखने में आया है. जहां इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के शिवधाम कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं उसके पालतू कुत्ते महिला के पोस्टमार्टम में भी उसके साथ रहे.

इंदौर के शिवधाम कॉलोनी में रहने वाली युवती के परिजनों ने बताया कि जब उसने फांसी लगाई तो उसके पालतू कुत्तेउसके पलंग के आसपास ही घूमते रहे. वो भी पूरे 2 दिन तक. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा. इस दौरान कुत्ते ऐसे बर्ताव कर रहे थे मानो कोई परिजन रो और बिलख रहा हो. जब शव को एम्बुलेंस में रखा तो एक कुत्ता झट से छलांग लगाकर बॉडी के पास बैठ गया और कपड़े में लिपटे शव में वह अपनी मालकिन का चेहरा बार-बार तलाशता रहा. वहीं दूसरा कुत्ता गाड़ी की अगली सीट पर गर्दन घुमाए बैठा रहा.

पड़ोसियों के मुताबिक वैसे कुत्ता अजनबियों को देखकर खूब भौंकते थे, लेकिन जब पोस्टमॉर्टम के लिए बॉडी ले जाई गई तो मानो सब भूल गए. तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार महिला ने मंगलवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जब गुरुवार रात आठ बजे महिला का भाई फ्लैट पर पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन ने फांसी लगा ली है और दोनों कुत्ते उसके आसपास घूम रहे हैं.

परिजनों ने पुलिस को बताया की महिला की नौ साल पहले शादी की थी, लेकिन कुछ साल बाद उसके प्रेमी ने महिला को उकसाकर तलाक करवा दिया था, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है.

इंदौर। कहते हैं इंसान और पालतू जानवर के बीच के रिश्ते सबसे विश्वनीय होते हैं. इसका एक और प्रमाण देखने में आया है. जहां इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के शिवधाम कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं उसके पालतू कुत्ते महिला के पोस्टमार्टम में भी उसके साथ रहे.

इंदौर के शिवधाम कॉलोनी में रहने वाली युवती के परिजनों ने बताया कि जब उसने फांसी लगाई तो उसके पालतू कुत्तेउसके पलंग के आसपास ही घूमते रहे. वो भी पूरे 2 दिन तक. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा. इस दौरान कुत्ते ऐसे बर्ताव कर रहे थे मानो कोई परिजन रो और बिलख रहा हो. जब शव को एम्बुलेंस में रखा तो एक कुत्ता झट से छलांग लगाकर बॉडी के पास बैठ गया और कपड़े में लिपटे शव में वह अपनी मालकिन का चेहरा बार-बार तलाशता रहा. वहीं दूसरा कुत्ता गाड़ी की अगली सीट पर गर्दन घुमाए बैठा रहा.

पड़ोसियों के मुताबिक वैसे कुत्ता अजनबियों को देखकर खूब भौंकते थे, लेकिन जब पोस्टमॉर्टम के लिए बॉडी ले जाई गई तो मानो सब भूल गए. तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार महिला ने मंगलवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जब गुरुवार रात आठ बजे महिला का भाई फ्लैट पर पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन ने फांसी लगा ली है और दोनों कुत्ते उसके आसपास घूम रहे हैं.

परिजनों ने पुलिस को बताया की महिला की नौ साल पहले शादी की थी, लेकिन कुछ साल बाद उसके प्रेमी ने महिला को उकसाकर तलाक करवा दिया था, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है.

Intro:एंकर - तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के शिवधाम कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली लेकिन इस पूरे ही मामले में इंसान और जानवर के बीच जो रिश्ता है वह भी देखने को मिला ।जब पुलिस शव को पॉर्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर आई तो उसके साथ दो कुत्ते भी आये।जो महिला के पालतू डॉग थे।

Body:वीओ - घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाली युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ,बताया जा रहा है कि युवती को इनसानों से धोखा मिला तो दो पालतू कुत्तों को ही हमदर्द बना लिया। पलक ने आत्महत्या कर ली तो ये हमदर्द पलंग के आसपास ही घूमते रहे। दो दिन बाद बदबू आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची और शव को ऊपर से नीचे लेकर आई। इस दौरान कुत्ते एेसे बर्ताव कर रहे थे मानो कोई परिजन रोते-बिलखते हुए बदहवास सीढ़ियों से साथ-साथ उतर रहा हो। शव को एम्बुलेंस में रखा तो एक कुत्ता झट से छलांग लगाकर बॉडी के ऊपर बैठ गया। कपड़े में लिपटे शव में वह अपनी मालकिन का चेहरा बार-बार गर्दन घुमाकर तलाशता रहा। दूसरा गाड़ी की अगली सीट पर गर्दन घुमाए बैठा रहा। पड़ोसी बताते हैं कि अजनबी को देख श्वान खूब भौंकते थे, लेकिन जब पोस्टमॉर्टम के लिए बाॅडी ले जाई गई तो मानो सब भूल गए। तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार, पलक बागेचा ने मंगलवार रात फांसी लगा ली। गुरुवार रात आठ बजे दरवाजा पलक का भाई अमनदीप फ्लैट पर पहुंचा तो देखा कि पलक का शव फंदे पर टंगा था और दोनों डॉगी पास में घूम रहे थे। परिजन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 9 साल पहले पलक की शादी सिख समाज में की थी। शादी से पहले पलक का फ्रेंड जीतेश से प्रेम संबंध था। कुछ समय बाद जीतेश ने उसे उकसाकर पहले पति से तलाक दिलवा दिया। 8 साल पहले जीतेश ने उससे मंदिर में शादी कर ली। कुछ दिन बाद जीतेश ने पलक को नशे का एडिक्ट बना दिया। तब मायके वालों ने पलक को रिहेब सेंटर में रखकर इलाज करवाया।तीन-चार साल पहले जीतेश ने पलक से विवाद किया और छोड़कर चला गया। पलक जीतेश के पिता मोहन पटाखे वाले की मल्टी में एक फ्लैट में अकेली रहने लगी। जीतेश द्वारा छोड़ने से वह टूट चुकी थी, लेकिन मायके वाले उसे हिम्मत बंधाते रहे। दो माह पहले जीतेश ने तलाक के लिए केस फाइल कर दिया था। मौत की जानकारी के बाद भी जीतेश नहीं आया।लेकिन महिला के कुत्ते उसे पोस्टमार्टम तक लेकर आये तो आखरी तक देखते रहे कि अब तो उनकी मालकिन आएगी।

बाईट -भागीरथ यादव , जांच अधिकारी , थाना तेजाजी नगर , इन्दौर

Conclusion:वीओ - बता दे जहा आधुनिक युग मे इन्शान इन्शान के काम नही आ रहे है वही तो जानवर इस कदर भावनात्मक रूप से एक इन्शान से जुड़े की उसकी मौत के बाद भी उसके साथ रहे।और आखरी तक उम्मीद में रहे कि अब तो वह जिंदा हो जाएगी।
Last Updated : Dec 28, 2019, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.