इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों महिला अपराध से जुड़े मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे, रोजाना कोई न कोई मामला सामने आ रहा है, आज एक और महिला प्रताड़ना का मामला सामने आया है, खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को दहेज के लिए परेशान किया गया,जिसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है, वहीं पुलिस ने पति सास और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- दहेज के लिए महिला से मारपीट
महिला पुलिस को पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 28-02- 2019 को अजय गुप्ता बड़वानी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी, शादी के कुछ दिनों तक तो पति, सास ,ससुर व देवर ने घर में अच्छे से रखा, लेकिन इसके बाद पति सास, ससुर और देवर दहेज के लिए उसे ताने मारने लगे. पीड़िता ने बताया कि लगातार मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 60 हजार रुपए की डिमांड की गई, कहा गया कि अपने पिता से मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 60 हजार रुपए मांग कर लाओ, जैसे ही इस बाद से पत्नी ने इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट की गई. पूरे मामले की शिकायत उसने परिजनों को की और परिजनों की समझाइश के बाद मामला खत्म हो गया, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.
- बेटी हुई तो महिला से की मारपीट
पीड़िता के मुताबिक उसने एक लड़की को जन्म दिया, इस बात को लेकर उसके पति,सास ससुर व देवर ने उसे फिर से परेशान करना शुरू कर दिया, पीड़िता के पति ने कहा कि उसे लड़का चाहिए था लड़की नहीं, इसके साथ उससे 2 लाख रुपए की फिर से डिमांड की गई, जिससे परेशान होकर महिला ने पूरे मामले की शिकायत महिला थाने में की. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में पति अजय गुप्ता ,सास चंद्रकांता गुप्ता ,ससुर कैलाश गुप्ता और देवर अक्षय गुप्ता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है.
- आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि इंदौर में लगातार महिला संबंधी अपराधों के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है, फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है, फिलहाल अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है.