इंदौर। आत्महत्या का ग्राफ इंदौर में लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 नए मामले सामने आए हैं. आजाद नगर थाना क्षेत्र और चंदन नगर थाना क्षेत्र में ये घटनाएं हुईं. दोनों ही जगहों पर विभिन्न कारणों से परेशान होकर एक युवती और एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस दोनों ही मामले की जांच कर रही है.
भाई को फोन कर कहा- मैं जान दे रहा हूं
पहली घटना इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की है. यहां एक युवक ने अपने भाई को फोन लगाकर कहा कि मैं जान दे रहा हूं, यह बात सुनकर उसके भाई ने उसे बहुत समझाया, लेकिन वह उसकी एक न सुना और फांसी लगाकर जान दे दी. युवक प्राइवेट बैंक में काम करता था. बताया जा रहा है कि उसकी नौकरी छूट गई थी, जिसके बाद से वह बेहद परेशान चल रहा था. फिलहाल पुलिस मृतक के भाई के बयान के आधार पर जांच में जुटी है.
भतीजी की शादी के पहले बुआ ने की आत्महत्या
वहीं, दूसरी घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवती मानसिक रूप से बीमार थी. उसके घर में उसकी भतीजी की शादी की तैयारी चल रही थी. परिवार वाले बाजार गए थे. इसी दौरान युवती ने जहर खा लिया. परिवार के लौटने के बाद जब उन्होंने देखा तो की युवती को उल्टी हो रही है. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
भय्यू महाराज सुसाइड केसः पत्नी ने झूठे बयान देने की बात स्वीकारी
फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.