ETV Bharat / state

Crime Against Woman : मेरा पति नपुंसक है, बीमार छिपाकर शादी रचाई, हनीमून पर भी गए लेकिन ... - महिला ने की नपुंसक पति की शिकायत

इंदौर में एक युवती ने पुलिस को शिकायत की है कि उसका पति नपुंसक है. उसने अपनी बीमारी छुपाकर मुझसे शादी रचाई है. यहां तक कि पति उसे हनीमून पर ले गया लेकिन संबंध नहीं बनाए. जब युवती ने उससे पूछा तो वह बोला कि वह पति धर्म नहीं निभा सकता. युवती का आरोप है कि पति और ससुराल वाले अब उससे दहेज के रूप में 10 लाख रुपए और मांग रहे हैं. (Woman alleges husband is impotent) (Woman alleges married by hiding illness) (Husband asking for dowry)

Woman alleges married by hiding illness
मेरा पति नपुंसक है
author img

By

Published : May 25, 2022, 5:02 PM IST

इंदौर। इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में महिला थाना पुलिस ने एक पीड़िता की शिकायत पर पति सहित अन्य लोगों पर दहेज की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने पति पर नपुंसक होने के आरोप लगाए हैं. वहीं दहेज के रूप में 10 लाख रुपए मांगने की बात भी कही है.

दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज : महिला थाने में एक नवविवाहिता ने अपने नपुंसक पति और परिवार वालों पर दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि पति को गंभीर बीमारी है. बीमारी छुपाकर शादी की गई. शादी के ठीक पहले जबरदस्ती 5 लाख रुपए ले लिए गए और बाद में 10 लाख की और मांग की जाने लगी. महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा का कहना है कि नेहरू नगर में रहने वाली युवती ने मुंबई रहने वाले पति भूपेंद्र भावसार, सास शिल्पा, ननद मेघना और नंदोई निखिल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करवाया है.

पति ने कोई रिश्ता नहीं बनाया : शिकायत में कहा गया है कि युवती की इस साल फरवरी में शादी हुई थी. शादी के एक दिन पहले उसके ससुराल वालों ने पांच लाख नगद और 5 तोला सोने की मांग की. व्यवस्था कर उन्हें पैसा और सोना दे दिया. इसके बाद शादी हुई. शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची करीब एक सप्ताह तक उसका पति से कोई रिश्ता नहीं बना. पति उससे दूर ही रहा. इस दौरान वह पत्नी को लेकर हनीमून पर भी गया. वहां भी वह दूर- दूर ही रहा.

Fraud in Indore: करोड़ों रुपये की बिल्डिंग परमिशन घोटाला उजागर, EOW की बड़ी कार्रवाई, 9 लोगों पर FIR दर्ज

युवती ने पूरा मामला परिजनों को बताया : इसके बाद पति ने पत्नी को कहा कि वह पति धर्म नहीं निभा सकता. पीड़िता ने विरोध किया और वापस अपने ससुराल पहुंची. बाद में पति 10 लाख रुपए की मांग करने लगा. इसके बाद पीड़िता जैसे तैसे इंदौर अपने परिजनों के पास पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज किया.

(Woman alleges husband is impotent) (Woman alleges married by hiding illness) (Husband asking for dowry)

इंदौर। इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में महिला थाना पुलिस ने एक पीड़िता की शिकायत पर पति सहित अन्य लोगों पर दहेज की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने पति पर नपुंसक होने के आरोप लगाए हैं. वहीं दहेज के रूप में 10 लाख रुपए मांगने की बात भी कही है.

दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज : महिला थाने में एक नवविवाहिता ने अपने नपुंसक पति और परिवार वालों पर दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि पति को गंभीर बीमारी है. बीमारी छुपाकर शादी की गई. शादी के ठीक पहले जबरदस्ती 5 लाख रुपए ले लिए गए और बाद में 10 लाख की और मांग की जाने लगी. महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा का कहना है कि नेहरू नगर में रहने वाली युवती ने मुंबई रहने वाले पति भूपेंद्र भावसार, सास शिल्पा, ननद मेघना और नंदोई निखिल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करवाया है.

पति ने कोई रिश्ता नहीं बनाया : शिकायत में कहा गया है कि युवती की इस साल फरवरी में शादी हुई थी. शादी के एक दिन पहले उसके ससुराल वालों ने पांच लाख नगद और 5 तोला सोने की मांग की. व्यवस्था कर उन्हें पैसा और सोना दे दिया. इसके बाद शादी हुई. शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची करीब एक सप्ताह तक उसका पति से कोई रिश्ता नहीं बना. पति उससे दूर ही रहा. इस दौरान वह पत्नी को लेकर हनीमून पर भी गया. वहां भी वह दूर- दूर ही रहा.

Fraud in Indore: करोड़ों रुपये की बिल्डिंग परमिशन घोटाला उजागर, EOW की बड़ी कार्रवाई, 9 लोगों पर FIR दर्ज

युवती ने पूरा मामला परिजनों को बताया : इसके बाद पति ने पत्नी को कहा कि वह पति धर्म नहीं निभा सकता. पीड़िता ने विरोध किया और वापस अपने ससुराल पहुंची. बाद में पति 10 लाख रुपए की मांग करने लगा. इसके बाद पीड़िता जैसे तैसे इंदौर अपने परिजनों के पास पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज किया.

(Woman alleges husband is impotent) (Woman alleges married by hiding illness) (Husband asking for dowry)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.