भोपाल। भोपाल के रहने वाले दंपती 12 साल तक विदेश में रहे. कोरोना महामारी के बाद उपजी स्थितियों को देखते हुए उन्होंने निर्णय लिया कि उन्हें अब अपने देश में रहना चाहिए. यही वजह है कि पिछले साल जून में दंपती ने भोपाल आने का निर्णय लिया. दोनों भोपाल में रहने लगे. यहां पति ने अपना बिजनेस सेटअप जमाना शुरू किया. वहीं पत्नी ने एक प्राइवेट कॉलेज में लेक्चरर की जॉब शुरू कर दी.
दंपती के दो बच्चे हैं : दंपती के दो बच्चे भी हैं, जो अभी भी अपनी बुआ के साथ विदेश में रह कर पढ़ कर रहे हैं. काउंसलिंग के दौरान उन्होंने बताया कि पूरी तरह से सेटल होने के बाद ही वह बच्चों को यहां बुलाना चाहते थे.पति का कहना है कि पत्नी धीरे-धीरे विदेश में वहां के रंग में रंग गई थी. इससे उसे कोई एतराज नहीं था. उसने कई बार पत्नी को समझाया कि हम भारतीय हैं और हमें हमारी भारतीय संस्कृति को कभी भी नहीं भूलना चाहिए. पति ने कहा कि मुझे कितना भी गुस्सा क्यों ना आ गया हो उसने कभी भी अपनी पत्नी पर हाथ नहीं उठाया और कहा-सुनी में भी वह शब्दों का चयन भी बहुत सोच-समझकर करता था.
कहासुनी में पति को मारा थप्पड़ : यहां आने के बाद मामूली सी कहासुनी में पत्नी ने उसे चांटा मार दिया तो यह बात उसे सहन नहीं हुई. पति ने भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए तलाक के लिये आवेदन कर दिया. उसने कहा कि भले ही मेरी पत्नी अपनी गलती मान जाए लेकिन वह इस अपमान को सहन नहीं कर सकता और जीवनभर इस बात को भूल नहीं सकता. इसलिए अब वह पत्नी के साथ नहीं रह सकता. पत्नी ने भी पति को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं माना.
मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी मोहित बुंदस के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस
पत्नी ने सुनाया पूरा वाकया : इस मामले में पत्नी ने काउंसलर को बताया कि उसे अपनी गलती का एहसास है, जो हुआ वह गलत हुआ. वह उसका त्वरित रिएक्शन था. उसने कहा कि नई जगह में खुद को स्थापित करने को लेकर वह काफी अवसाद में थी और भारत आने के निर्णय को लेकर जो वह कंफर्म नहीं थी. इसी के चलते पति-पत्नी के बीच कहासुनी के समय यह घटना हो गई. उसके बाद उसने पति को हर तरह से मनाने की कोशिश की लेकिन पति तलाक की जिद पर अड़े रहे. पत्नी ने कहा कि रिश्ते में लगी इस गांठ के साथ वह भी जिंदगीभर नहीं बिताना चाहती. इसलिए वह तलाक के लिए तैयार है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने इस मामले में तलाक को डिग्री दे दी. (Wife's slap to husband) (Wife's slap became reason for divorce)