इंदौर। नगर निगम क्षेत्र में जल संकट की तस्वीरें सामने आने लगी है. कई क्षेत्रों में बोरिंग से पानी ना मिलने के कारण नगर निगम ने किराए पर टैंकर लेकर पानी की सप्लाई शुरू की है. नगर निगम क्षेत्र में फिलहाल 80 से अधिक टैंकर पानी सप्लाई कर रहे हैं. जल संकट समस्या हावी न हो इसके लिए प्रशासनिक अमला हरसंभव कार्य कर रहा है. वहीं नगर निगम में टैंकरों पर जीपीएस के माध्यम से निगरानी की जा रही है. वहीं किसी प्रकार से नगर निगम के पानी को चोरी ना किया जा सके, इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं.
नगर निगम ने क्षेत्रों में पानी के टैंकर पहुंचाना शुरू कर दिए हैं. शहर में लॉकडाउन होने के चलते फिलहाल नगर निगम ने ज्यादा टैंकर किराए पर नहीं लिए थे, लेकिन जैसे ही जल संकट की शिकायतें आना शुरू हुई, तो नगर निगम ने 80 से अधिक टैंकरों को जल वितरण के काम पर लगा दिया है. इसमें से 40 से अधिक टैंकर नगर निगम ने किराए पर लिए हैं. शहर के कई इलाकों में सरकारी बोरिंग का जलस्तर कम होने के कारण पानी नहीं मिलने की शिकायतें सामने आ रही थी. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर टैंकरों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है.