इंदौर। उपचुनाव को लेकर दोनों ही दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में इंदौर की बीजेपी ने एक वॉर रूम बनाया है. इस वॉर रूम से सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता तक पहुंचने का प्रयास बीजेपी द्वारा किया जाएगा. वहीं वॉर रूम का उद्घाटन पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने किया. इस दौरान इंदौर सांसद शंकरलालवानी व अन्य नेता भी मौजूद रहे.
मालवा निमाड़ की 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने इंदौर में मीडिया वॉर रूम बनाया है. जिसका उद्घाटन रविवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने किया. यहां से इंदौर और उज्जैन की उपचुनाव वाली सात विधानसभा सीट पर नजर रखी जाएगी. वहीं यहां से प्रचार प्रसार की रणनीति तैयार होगी.
पढ़ें: कमलनाथ की CM शिवराज को चुनौती, ''15 साल का हिसाब दीजिए, मैं 15 माह का हिसाब देने को तैयार''
इस मौके पर सुमित्रा महाजन ने कहा कि बदलते हुए चुनाव प्रचार के मद्देनजर इस तरह के हाईटेक वॉर रूम की जरूरत रहती है, जिससे एक समान रूप से सभी सीट पर प्रत्याशी को मजबूत बनाया जा सके. इसके अलावा ताई ने तंज कसते हुए कहा कि अब वे दादी की भूमिका में आ चुकी हैं. दादी जिस तरह से घर में बैठकर बच्चों को देखती हैं कि बच्चे कैसा काम कर रहे हैं. जरूरत पड़ती है तो डांटती भी हैं और प्यार भी करती हैं. ठीक वैसे ही मैं पार्टी में भूमिका निभा रही हूं. उपचुनाव में जहां मेरी उपयोगिता होगी वहां मैं काम करूंगी. फिलहाल तो दादी की भूमिका में हूं, 2018 में भाजपा ने मालवा निमाड़ के लिए इसी तरह का मीडिया वार रूम बनाया था और चुनाव की तैयारी की थी.