ETV Bharat / state

VIP's की चीप हरकत ! देर रात तक छलकाए जाम, गुड़गुड़ाया हुक्का, पुलिस बनी रही मूकदर्शक - इंदौर अपडेट न्यूज

इंदौर में वीआईपी पार्टी में जमकर प्रशासन की गाइडलाइन की धज्जियां (Administration Guidelines Were Flouted) उड़ी. दरअसल प्रशासन के आदेश के अनुसार रात 11 बजे के बाद कोई भी पार्टी नहीं होगी. लेकिन शनिवार को वीआईपी पार्टी में सुबह 4 बजे तक डीजे बजते रहे. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

vip party in indore
इंदौर में वीआईपी पार्टी
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 5:05 PM IST

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र के बाल्याखेड़ा गांव स्थित पुनर्वसु फार्म्स (Punarvasu Farms) में शनिवार रात पार्टी का आयोजन हुआ. कहने को यह एक एनिवर्सरी पार्टी थी, लेकिन इसमें जमकर जाम छलके और हुक्का भी गुड़गुड़ाया गया. रात लगभग 10 बजे शुरू हुई यह पार्टी 4 बजे तक चलती रही. पार्टी में बज रहे तेज म्यूजिक की वजह से ग्रामीण परेशान (Villagers Upset Due to Loud Music) होते रहे. पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस और आबकारी अधिकारियों को ग्रामीण फोन लगाकर शिकायत करते रहे, लेकिन कोई भी कार्रवाई करने नहीं पहुंचा.

हैरानी की बात यह है कि रात 12 बजे जब इस पार्टी को समाप्त हो जाना था, उस समय लसूडिया पुलिस और डायल हंड्रेड बाहर खड़े रहकर वीआईपी लोगों को सुरक्षा मुहैया करवा रहे थे. पार्टी में शहर के 400 से अधिक हाई प्रोफाइल लोग मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक पार्टी में शराब और हुक्के के अलावा ड्रग्स भी परोसी गई. पार्टी का आयोजन सहानी परिवार द्वारा किया गया था, जिसमें कई राजनेता, उद्योगपति और व्यापारी शामिल हुए थे.

इंदौर में वीआईपी पार्टी

पार्टी में परोसी गई बैन शराब

पार्टी के आयोजक को खुद पर इतना विश्वास था कि वह पार्टी को रात भर चलाते रहेंगे, इस वजह से मेहमानों को पार्टी में आने का समय रात 9.30 बजे बाद का दिया गया. बताया जा रहा है कि पार्टी के लिए आबकारी विभाग से बकायदा लाइसेंस भी लिया गया था. लेकिन इस पार्टी में कई ऐसी विदेशी शराब भी परोसी गई, जिसे बेचने की अनुमति मध्य प्रदेश में नहीं है.

सीहोर कलेक्टर का नया अंदाज ! टीचर बन यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के दिए टिप्स

यह हो सकता है कारण

दरअसल शनिवार को शहर में मुख्यमंत्री का बड़ा कार्यक्रम होने की वजह से तमाम पुलिस अधिकारी सुबह से दोपहर तक उसी में व्यस्त थे. इसलिए पुलिस ने रात में शहर की कोई परवाह ही नहीं की. ग्रामीण डीआईजी, एसपी, एडिशनल एसपी जैसे अधिकारियों को फोन लगाते रहे, लेकिन किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया. अधिकारियों की अनदेखी की वजह से रात भर यह पार्टी चलती रही.

11 बजे तक है पार्टी की अनुमति

रात 10 बजे से शुरू हुआ लाउड म्यूजिक 4 बजे तक बजता रहा. ग्रामीण राम सिंह का कहना था कि आमतौर पर यहां पर आयोजन होता रहता है, लेकिन शनिवार रात जिस तरह से आयोजन हुआ वैसा आयोजन पहले कभी नहीं हुआ. प्रशासन ने रात 11 बजे तक पार्टी करने की गाइडलाइन जारी की है, लेकिन यह पार्टी सुबह 4 बजे तक चलती रही. इस बिच किसी भी पुलिस अधिकारी ने फोन नहीं उठाया.

एमपी पंचायत चुनाव पर सियासी जंगः कमलनाथ ने तारीखों के ऐलान को बताया जल्दबाजी, वीडी शर्मा बोले- डर रही है कांग्रेस

पुलिस के आला अधिकारियों ने साधी चुप्पी

इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से बात की तो वह किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे पाए. उनका कहना था कि पूरे मामले में अब जांच की जाएगी. वहीं इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र का भी कहना है कि पूरा मामला अब सामने आया है. इस पूरे मामले में जो भी पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचे थे, उन्होंने क्यों नहीं कार्रवाई की इसकी भी जांच की जाएगी. आने वाले समय में दोषियों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र के बाल्याखेड़ा गांव स्थित पुनर्वसु फार्म्स (Punarvasu Farms) में शनिवार रात पार्टी का आयोजन हुआ. कहने को यह एक एनिवर्सरी पार्टी थी, लेकिन इसमें जमकर जाम छलके और हुक्का भी गुड़गुड़ाया गया. रात लगभग 10 बजे शुरू हुई यह पार्टी 4 बजे तक चलती रही. पार्टी में बज रहे तेज म्यूजिक की वजह से ग्रामीण परेशान (Villagers Upset Due to Loud Music) होते रहे. पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस और आबकारी अधिकारियों को ग्रामीण फोन लगाकर शिकायत करते रहे, लेकिन कोई भी कार्रवाई करने नहीं पहुंचा.

हैरानी की बात यह है कि रात 12 बजे जब इस पार्टी को समाप्त हो जाना था, उस समय लसूडिया पुलिस और डायल हंड्रेड बाहर खड़े रहकर वीआईपी लोगों को सुरक्षा मुहैया करवा रहे थे. पार्टी में शहर के 400 से अधिक हाई प्रोफाइल लोग मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक पार्टी में शराब और हुक्के के अलावा ड्रग्स भी परोसी गई. पार्टी का आयोजन सहानी परिवार द्वारा किया गया था, जिसमें कई राजनेता, उद्योगपति और व्यापारी शामिल हुए थे.

इंदौर में वीआईपी पार्टी

पार्टी में परोसी गई बैन शराब

पार्टी के आयोजक को खुद पर इतना विश्वास था कि वह पार्टी को रात भर चलाते रहेंगे, इस वजह से मेहमानों को पार्टी में आने का समय रात 9.30 बजे बाद का दिया गया. बताया जा रहा है कि पार्टी के लिए आबकारी विभाग से बकायदा लाइसेंस भी लिया गया था. लेकिन इस पार्टी में कई ऐसी विदेशी शराब भी परोसी गई, जिसे बेचने की अनुमति मध्य प्रदेश में नहीं है.

सीहोर कलेक्टर का नया अंदाज ! टीचर बन यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के दिए टिप्स

यह हो सकता है कारण

दरअसल शनिवार को शहर में मुख्यमंत्री का बड़ा कार्यक्रम होने की वजह से तमाम पुलिस अधिकारी सुबह से दोपहर तक उसी में व्यस्त थे. इसलिए पुलिस ने रात में शहर की कोई परवाह ही नहीं की. ग्रामीण डीआईजी, एसपी, एडिशनल एसपी जैसे अधिकारियों को फोन लगाते रहे, लेकिन किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया. अधिकारियों की अनदेखी की वजह से रात भर यह पार्टी चलती रही.

11 बजे तक है पार्टी की अनुमति

रात 10 बजे से शुरू हुआ लाउड म्यूजिक 4 बजे तक बजता रहा. ग्रामीण राम सिंह का कहना था कि आमतौर पर यहां पर आयोजन होता रहता है, लेकिन शनिवार रात जिस तरह से आयोजन हुआ वैसा आयोजन पहले कभी नहीं हुआ. प्रशासन ने रात 11 बजे तक पार्टी करने की गाइडलाइन जारी की है, लेकिन यह पार्टी सुबह 4 बजे तक चलती रही. इस बिच किसी भी पुलिस अधिकारी ने फोन नहीं उठाया.

एमपी पंचायत चुनाव पर सियासी जंगः कमलनाथ ने तारीखों के ऐलान को बताया जल्दबाजी, वीडी शर्मा बोले- डर रही है कांग्रेस

पुलिस के आला अधिकारियों ने साधी चुप्पी

इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से बात की तो वह किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे पाए. उनका कहना था कि पूरे मामले में अब जांच की जाएगी. वहीं इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र का भी कहना है कि पूरा मामला अब सामने आया है. इस पूरे मामले में जो भी पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचे थे, उन्होंने क्यों नहीं कार्रवाई की इसकी भी जांच की जाएगी. आने वाले समय में दोषियों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.

Last Updated : Dec 5, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.