ETV Bharat / state

Dussehra 2021: विजयादशमी पर सिंहासन पर बैठे रावण का होगा दहन, पहली बार बना ऐसा पुतला

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 5:24 PM IST

इंदौर में इस बार सिंहासन पर बैठे रावण (Ravana Sitting on Throne) का दहन होगा. इंदौर के एक कारीगर ने सिंहासन पर बैठे रावण का पुतला बनाया है. लोगों का कहना है कि यह पहली बार है जब सिंहासन पर बैठे रावण के पुतले का दहन होगा. इससे पहले हमने सिर्फ खड़े रावण के पुतले का दहन देखा है.

Ravana sitting on throne will be burnt
सिंहासन पर बैठे रावण का होगा दहन

इंदौर। 15 अक्टूबर को होने वाले विजयादशमी (Vijayadashmi) के अवसर पर इस बार इंदौर में सिंहासन पर बैठे रावण (Ravana Sitting on Throne) का दहन होगा. दरअसल रेडीमेड रावण के पुतले निर्माण करने वाले जैन साहब रावण वाले ने सिंहासन पर बैठे रावण का पुतला बनाया है. इस पुतले का दहन मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Choraha) पर होगा. सिंहासन पर बैठे इस रावण के पुतले की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.

मालवा मिल चौराहे पर स्थित सिंहासन पर विराजे इस रावण के पुतले को निहारने के लिए लोग आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमने हमेशा से रावण के खड़े पुतले को ही दहन होते देखा हैं. लेकिन इस बार विजयादशमी पर उन्हें सिंहासन पर बैठे रावण के पुतले का दहन देखने को मिलेगा. यह पहली बार हो रहा है कि सिंहासन पर बैठे रावण (Ravana Sitting on Throne) का दहन किया जा रहा है.

सिंहासन पर बैठे रावण का होगा दहन

30 वर्षों से बना रहे रावण के पुतले

रेडीमेड रावण बनाने वाले रूपेश जैन ने बताया कि इस बार हमने 3 फीट से लेकर 51 फीट तक रावण के पुतलों का निर्माण किया है. जिसकी कीमत 1100 से लेकर एक लाख रुपए तक है. उनका कहना है कि पिछले 30 वर्षों से रावण का निर्माण कर रहे है. इस बार हमने रावण के पुतले सिंहासन पर बैठाया है. यह पुतला लोगों को आकर्षित कर रहा है.

Dussehra 2021: कर्ज लेकर बनाए दशानन, महंगाई के चलते नहीं मिल रहे रावण के खरीदार

प्रशासन ने नहीं बनाई कोई गाइडलाइन

दशहरा पर कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजकों का कहना है कि इस बार शासन और प्रशासन ने दशहरा पर कोरोना संक्रमण को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. फिर भी आयोजक सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन जैसी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. इस बार रावण के पुतलों की उंचाई भी सामान्य से कम रखी जाएगी.

इंदौर। 15 अक्टूबर को होने वाले विजयादशमी (Vijayadashmi) के अवसर पर इस बार इंदौर में सिंहासन पर बैठे रावण (Ravana Sitting on Throne) का दहन होगा. दरअसल रेडीमेड रावण के पुतले निर्माण करने वाले जैन साहब रावण वाले ने सिंहासन पर बैठे रावण का पुतला बनाया है. इस पुतले का दहन मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Choraha) पर होगा. सिंहासन पर बैठे इस रावण के पुतले की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.

मालवा मिल चौराहे पर स्थित सिंहासन पर विराजे इस रावण के पुतले को निहारने के लिए लोग आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमने हमेशा से रावण के खड़े पुतले को ही दहन होते देखा हैं. लेकिन इस बार विजयादशमी पर उन्हें सिंहासन पर बैठे रावण के पुतले का दहन देखने को मिलेगा. यह पहली बार हो रहा है कि सिंहासन पर बैठे रावण (Ravana Sitting on Throne) का दहन किया जा रहा है.

सिंहासन पर बैठे रावण का होगा दहन

30 वर्षों से बना रहे रावण के पुतले

रेडीमेड रावण बनाने वाले रूपेश जैन ने बताया कि इस बार हमने 3 फीट से लेकर 51 फीट तक रावण के पुतलों का निर्माण किया है. जिसकी कीमत 1100 से लेकर एक लाख रुपए तक है. उनका कहना है कि पिछले 30 वर्षों से रावण का निर्माण कर रहे है. इस बार हमने रावण के पुतले सिंहासन पर बैठाया है. यह पुतला लोगों को आकर्षित कर रहा है.

Dussehra 2021: कर्ज लेकर बनाए दशानन, महंगाई के चलते नहीं मिल रहे रावण के खरीदार

प्रशासन ने नहीं बनाई कोई गाइडलाइन

दशहरा पर कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजकों का कहना है कि इस बार शासन और प्रशासन ने दशहरा पर कोरोना संक्रमण को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. फिर भी आयोजक सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन जैसी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. इस बार रावण के पुतलों की उंचाई भी सामान्य से कम रखी जाएगी.

Last Updated : Oct 14, 2021, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.