इंदौर। हनी ट्रैप मामले की पांच महिला आरोपी इंदौर की जिला जेल में बंद हैं. वहीं जिला जेल में होली दीपावली और अन्य त्योहारों पर कई कार्यक्रम होते हैं और उन त्योहारों में हनी ट्रैप मामले की आरोपी भी पार्टिसिपेट करती हैं. इंदौर में पिछले होली के त्योहार पर जिला जेल में भी एक आयोजन किया गया था. जिसमें सभी महिला कैदियों के साथ हनीट्रैप मामले की आरोपी महिला कैदी भी शामिल हुई थीं. इस दौरान जमकर ढोलक की थाप पर हनीट्रैप मामले की आरोपी महिला कैदियों ने डांस किया था. जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
हनी ट्रैप मामले की आरोपी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां पिछले दिनों मामले के आरोपी का फोटो जेलर के साथ जमकर वायरल हुआ था. जिसकी जांच करने खुद जेल डीआईजी इंदौर पहुंचे थे. जांच करने के बाद जैसे ही जेल डीआईजी इंदौर से रवाना हुए. उसके बाद इंदौर में सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो हनी ट्रैप मामले की आरोपी का वायरल हो रहा है. जो वीडियो वायरल हो रहा है यह जेल के अंदर होली के दिन जो कार्यक्रम होता है उसी का है.
जेल प्रशासन के द्वारा प्रोटोकॉल के तहत यह आयोजन किया जाता है जिसमें मीडिया भी शामिल होता है और यह वीडियो उसी दौरान का है. लेकिन अब इसको कुछ शरारती लोगों के द्वारा अलग तरह से वायरल करते हुए जेलर केके कुलश्रेष्ठ की प्रतिष्ठा से जोड़ा जा रहा है. कई तरह के गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में अब जेल प्रबंधक किस तरह की कार्रवाई वायरल करने वाले पर करता है.