इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में पिछले दिनों सफाई कर्मचारी द्वारा छात्राओं का वीडियो बनाए जाने के मामला सामने आया था. मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा जांच कमेटी से जांच के आदेश दिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट जांच कमेटी ने तैयार करके कुलपति रेणु जैन को सौंप दी है. अब रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मामले में विश्वविद्यालय की कुलपति का कहना है कि जांच में यह सामने आया है कि कर्मचारी द्वारा किसी तरह का वीडियो बनाया ही नहीं गया है. कर्मचारी द्वारा अपना मोबाइल प्रवेश करने से पहले ही गार्ड के पास रख दिया गया था. वहीं मामले में प्रत्यक्षदर्शी छात्रा के बयान भी लिए गए थे. छात्रा ने सफाई कर्मचारी के दीवार पर चढ़े होने की बात कही थी. जिस पर कुलपति का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शी छात्रा ने जांच कमेटी को बताया था कि सफाई कर्मचारी दीवार पर चढ़ा हुआ था. लेकिन जांच के दौरान कमेटी द्वारा घटनास्थल को देखा गया था. जिस जगह घटना होना बताया गया वहां इतनी जगह थी ही नहीं जो कर्मचारी चढ़कर वीडियो बना सके.
मामले में कुलपति का कहना है कि जांच कमेटी द्वारा रिपोर्ट सौंपी दी गई है. रिपोर्ट के विसर्जन के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मामले में हॉस्टल वार्डन नम्रता शर्मा को हटा दिया गया था. वहीं सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.