इंदौर। कोरोना प्रकोप के चलते जिला प्रशासन ने इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी भी बंद करा दी थी. बीते 3 दिनों में वहां जो सब्जियां किसानों से व्यापारी खरीद कर मंडी में रखी गईं थीं. उनके सड़ने के कारण क्षेत्र में बदबू फैलने लगी थी. जबकि दूसरी तरफ शहर भर में सब्जी की मांग होने के बावजूद वितरण की प्रभावी व्यवस्था नहीं होने के कारण सब्जी वितरित भी नहीं की जा सकी. ऐसी स्थिति में कई लोग लावारिस पड़ी सब्जियां में भी अपने वाहनों में भरकर ले गए.
हालांकि क्षेत्र में बड़ी मात्रा में सब्जी के सड़ने से संक्रमण की स्थिति ना बने इसके लिए आज सब्जी मंडी प्रशासन ने नगर निगम की टीम की मदद से पूरी सब्जी को एकत्र कर नगर निगम के कचरा प्लांट में भेज दिया. इस दौरान करीब 10 डंपर सब्जी एकत्र कर प्लांट में भेजी गई.
मंडी प्रभारी एम एस मुनिया ने बताया कि सब्जी को हटाने के बाद पूरी सब्जी मंडी को सेनिटाइज किया जाएगा. जिससे कि बाद में यहां संक्रमण की स्थिति को रोका जा सके.