ETV Bharat / state

बीजेपी गोडसे नहीं गांधी के साथ : वीडी शर्मा - बीजेपी गांधी के साथ

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने गोडसे को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि पार्टी गोडसे नहीं गांधी के साथ है.

VD Sharma, State President
वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:24 PM IST

इंदौर। ग्वालियर से दिल्ली तक गोडसे यात्रा निकालने की जिद पर अड़ी हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी देश में गांधीवादी विचारधारा के साथ है. आज इंदौर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्पष्ट किया कि देश में बीजेपी ने ही गांधी के सपनों को साकार किया है. इसलिए पार्टी ऐसी किसी संभावित गोडसे यात्रा को लेकर अपना मत स्पष्ट कर चुकी है.

बीजेपी ने गांधी के सपनों को किया साकार

हिंदू महासभा द्वारा 14 मार्च को ग्वालियर से दिल्ली तक गोडसे यात्रा निकाले जाने को लेकर प्रशासन और महासभा के बीच गहरा रहे विवाद पर बीजेपी ने खुद को गांधीवादी बताते हुए आखिरकार इस विवाद से किनारा कर लिया है. आज इंदौर में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी ने देश भर में गांधी के विचारों को साकार किया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी की विचारधारा को स्वच्छता के रूप में भी पूरे देश में स्थापित किया है. इसलिए दूसरे जो लोग भी इस बात को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उनके लिए स्पष्ट है कि पार्टी गांधी की विचारधारा के साथ है. गोडसे की विचारधारा के साथ नहीं.

कांग्रेस पर वीडी शर्मा का बयान

गांधी के नाम पर लाभ उठाने वाले परिवार को करना चाहिए विचार

इस मामले में वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि गांधी के नाम पर जो परिवार लाभ लेते रहे उन्हें विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा आज भी इस परिवार के लोग मानसिक बीमार होने के बावजूद पूरे देश में घूम रहे हैं. इसलिए यह सवाल भी उन्हीं लोगों से होना चाहिए. गौरतलब है हाल ही में यह विवाद तब गर्मया जब हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस में पार्टी की सदस्यता दी गई है. जिसे लेकर ग्वालियर के बीजेपी नेता कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

'गोडसे' पर गदर! अरुण यादव ने लिखा- बापू हम शर्मिंदा हैं

वहीं दूसरी तरफ हिंदू महासभा भी इस मामले में कांग्रेस को घेरने में जुटी है. इसके अलावा महासभा के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि दिल्ली पहुंचने के बाद हिंदू महासभा के नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर कांग्रेस का नाम गोडसे वादी पार्टी रखने संबंधी अपील भी करेंगे.

वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष
केरल और बंगाल में जो करना है करेंगेप्रदेश में होने जा रहा है नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की उम्र के फार्मूले पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्पष्ट किया कि जिस तरह पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए केरल में उम्मीदवार चयन किया है. चुनाव जीतने के लिए पश्चिम बंगाल में जो किया जा रहा है, इसके अलावा प्रदेश में सरकार बनाने के लिए जो भाजपा को करना था वह पार्टी कर चुकी है. इसलिए जो भी प्रत्याशी जीतने योग्य होगा तमाम फार्मूला से हटकर उसे ही उम्मीदवार बनाया जाएगा. बता दें कि केरल विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने मेट्रोमैन ई श्रीधरन को पार्टी की सदस्यता दी थी. बीजेपी ने उन्हें केरल के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित किया, हालांकि बाद में बीजेपी अपनी इस घोषणा से पीछे हट गई.

इंदौर। ग्वालियर से दिल्ली तक गोडसे यात्रा निकालने की जिद पर अड़ी हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी देश में गांधीवादी विचारधारा के साथ है. आज इंदौर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्पष्ट किया कि देश में बीजेपी ने ही गांधी के सपनों को साकार किया है. इसलिए पार्टी ऐसी किसी संभावित गोडसे यात्रा को लेकर अपना मत स्पष्ट कर चुकी है.

बीजेपी ने गांधी के सपनों को किया साकार

हिंदू महासभा द्वारा 14 मार्च को ग्वालियर से दिल्ली तक गोडसे यात्रा निकाले जाने को लेकर प्रशासन और महासभा के बीच गहरा रहे विवाद पर बीजेपी ने खुद को गांधीवादी बताते हुए आखिरकार इस विवाद से किनारा कर लिया है. आज इंदौर में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी ने देश भर में गांधी के विचारों को साकार किया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी की विचारधारा को स्वच्छता के रूप में भी पूरे देश में स्थापित किया है. इसलिए दूसरे जो लोग भी इस बात को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उनके लिए स्पष्ट है कि पार्टी गांधी की विचारधारा के साथ है. गोडसे की विचारधारा के साथ नहीं.

कांग्रेस पर वीडी शर्मा का बयान

गांधी के नाम पर लाभ उठाने वाले परिवार को करना चाहिए विचार

इस मामले में वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि गांधी के नाम पर जो परिवार लाभ लेते रहे उन्हें विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा आज भी इस परिवार के लोग मानसिक बीमार होने के बावजूद पूरे देश में घूम रहे हैं. इसलिए यह सवाल भी उन्हीं लोगों से होना चाहिए. गौरतलब है हाल ही में यह विवाद तब गर्मया जब हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस में पार्टी की सदस्यता दी गई है. जिसे लेकर ग्वालियर के बीजेपी नेता कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

'गोडसे' पर गदर! अरुण यादव ने लिखा- बापू हम शर्मिंदा हैं

वहीं दूसरी तरफ हिंदू महासभा भी इस मामले में कांग्रेस को घेरने में जुटी है. इसके अलावा महासभा के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि दिल्ली पहुंचने के बाद हिंदू महासभा के नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर कांग्रेस का नाम गोडसे वादी पार्टी रखने संबंधी अपील भी करेंगे.

वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष
केरल और बंगाल में जो करना है करेंगेप्रदेश में होने जा रहा है नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की उम्र के फार्मूले पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्पष्ट किया कि जिस तरह पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए केरल में उम्मीदवार चयन किया है. चुनाव जीतने के लिए पश्चिम बंगाल में जो किया जा रहा है, इसके अलावा प्रदेश में सरकार बनाने के लिए जो भाजपा को करना था वह पार्टी कर चुकी है. इसलिए जो भी प्रत्याशी जीतने योग्य होगा तमाम फार्मूला से हटकर उसे ही उम्मीदवार बनाया जाएगा. बता दें कि केरल विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने मेट्रोमैन ई श्रीधरन को पार्टी की सदस्यता दी थी. बीजेपी ने उन्हें केरल के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित किया, हालांकि बाद में बीजेपी अपनी इस घोषणा से पीछे हट गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.