इंदौर। ग्वालियर से दिल्ली तक गोडसे यात्रा निकालने की जिद पर अड़ी हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी देश में गांधीवादी विचारधारा के साथ है. आज इंदौर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्पष्ट किया कि देश में बीजेपी ने ही गांधी के सपनों को साकार किया है. इसलिए पार्टी ऐसी किसी संभावित गोडसे यात्रा को लेकर अपना मत स्पष्ट कर चुकी है.
बीजेपी ने गांधी के सपनों को किया साकार
हिंदू महासभा द्वारा 14 मार्च को ग्वालियर से दिल्ली तक गोडसे यात्रा निकाले जाने को लेकर प्रशासन और महासभा के बीच गहरा रहे विवाद पर बीजेपी ने खुद को गांधीवादी बताते हुए आखिरकार इस विवाद से किनारा कर लिया है. आज इंदौर में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी ने देश भर में गांधी के विचारों को साकार किया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी की विचारधारा को स्वच्छता के रूप में भी पूरे देश में स्थापित किया है. इसलिए दूसरे जो लोग भी इस बात को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उनके लिए स्पष्ट है कि पार्टी गांधी की विचारधारा के साथ है. गोडसे की विचारधारा के साथ नहीं.
गांधी के नाम पर लाभ उठाने वाले परिवार को करना चाहिए विचार
इस मामले में वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि गांधी के नाम पर जो परिवार लाभ लेते रहे उन्हें विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा आज भी इस परिवार के लोग मानसिक बीमार होने के बावजूद पूरे देश में घूम रहे हैं. इसलिए यह सवाल भी उन्हीं लोगों से होना चाहिए. गौरतलब है हाल ही में यह विवाद तब गर्मया जब हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस में पार्टी की सदस्यता दी गई है. जिसे लेकर ग्वालियर के बीजेपी नेता कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
'गोडसे' पर गदर! अरुण यादव ने लिखा- बापू हम शर्मिंदा हैं
वहीं दूसरी तरफ हिंदू महासभा भी इस मामले में कांग्रेस को घेरने में जुटी है. इसके अलावा महासभा के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि दिल्ली पहुंचने के बाद हिंदू महासभा के नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर कांग्रेस का नाम गोडसे वादी पार्टी रखने संबंधी अपील भी करेंगे.