इंदौर। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में पकड़े गए आरोपी राहुल को पुलिस ने 4 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से पुलिस ने एक बार फिर आरोपी राहुल से विभिन्न तरह के एविडेंस जब्त करने के बात पुलिस ने कोर्ट के समक्ष रखी. पुलिस ने 30 अक्टूबर तक का रिमांड मांगा है. कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद एक बार फिर से 4 दिनों के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. इस दौरान पुलिस आरोपी राहुल से पत्नी दिशा की फरारी को लेकर भी पूछताछ कर रही है. (vaishali thakkar suicide case)
आरोपी पर ज्यादती: कोर्ट के समक्ष आरोपी पक्ष के वकील ने तर्क दिए कि आरोपी राहुल के पास जो मोबाइल फोन था उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. उसकी रिकवरी पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही है. अतः पुलिस जिस तरह से लगातार आरोपी का रिमांड मांग रही है वह उसके ऊपर ज्यादती है. वही पुलिस ने कोर्ट के समक्ष आरोपी राहुल को पेश करने के साथ ही 30 अक्टूबर तक का समय रिमांड के लिए मांगा लेकिन कोर्ट ने पुलिस के तर्कों के आधार पर 4 दिनों के रिमांड दी है. (indore tv actress suicide case)
पूछताछ में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा राहुल: पुलिस के मुताबिक कई तरह के और भी सबूत और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जो अभी तक राहुल के पास से पुलिस ने जब्त नहीं किए हैं उसके बारे में पूछताछ की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में राहुल पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है, जो भी सवाल पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा उससे पूछे जा रहे हैं उसके बारे में अलग-अलग बयान दे रहा है. जिसके कारण लगातार पुलिस विभिन्न तरह से जांच पड़ताल या राहुल के बयानों में उलझी हुई है. यही कारण है कि पुलिस ने एक बार फिर उसका रिमांड लिया है. (suicide case indore)(indore crime news) (rahul remand extended indore)