ETV Bharat / state

इंदौर में कोरोना का कहर, रेलवे स्टेशन पर वैक्सीनेशन शुरू - वैक्सीनेशन

इंदौर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया था, जिसमें 45 से अधिक साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया.

Vaccination started at railway station
रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 8:46 AM IST

इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए वैक्सीनेशन का काम भी तेज कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन कैंप लगाया, जिसमें 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन लगाई गई.

रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ वैक्सीनेशन

रेलवे के अधिकारियों कर्मचारियों को लगाई गई वैक्सीन

इंदौर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जहां रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार पहले रेलवे प्रबंधन द्वारा राज्य सरकार को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करने की बात कही गई थी, जिसमें 45 वर्ष से अधिक की उम्र और गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है.

कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण

वर्तमान में इंदौर से देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगातार रेलवे प्रबंधन द्वारा वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन की बात कही जा रही थी, जिसके बाद कैंप की शुरुआत की गई है. यह कैंप आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगा. जिसके माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार जनों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी.

टीकमगढ़ में टीकाकरण ने फिर पकड़ी रफ्तार

कोरोना वैक्सीन लगाने की गई थी मांग

जनसंपर्क अधिकारी जीतेंद्र कुमार जयंत के अनुसार पूर्व में रेलवे द्वारा पत्र लिखकर रेलवे के फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग की गई थी, ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके. वर्तमान में ट्रेनों के संचालन में कई अधिकारी और कर्मचारी प्रतिदिन ड्यूटी कर रहे हैं. इंदौर में अभी करीब 36 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए वैक्सीनेशन का काम भी तेज कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन कैंप लगाया, जिसमें 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन लगाई गई.

रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ वैक्सीनेशन

रेलवे के अधिकारियों कर्मचारियों को लगाई गई वैक्सीन

इंदौर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जहां रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार पहले रेलवे प्रबंधन द्वारा राज्य सरकार को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करने की बात कही गई थी, जिसमें 45 वर्ष से अधिक की उम्र और गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है.

कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण

वर्तमान में इंदौर से देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगातार रेलवे प्रबंधन द्वारा वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन की बात कही जा रही थी, जिसके बाद कैंप की शुरुआत की गई है. यह कैंप आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगा. जिसके माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार जनों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी.

टीकमगढ़ में टीकाकरण ने फिर पकड़ी रफ्तार

कोरोना वैक्सीन लगाने की गई थी मांग

जनसंपर्क अधिकारी जीतेंद्र कुमार जयंत के अनुसार पूर्व में रेलवे द्वारा पत्र लिखकर रेलवे के फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग की गई थी, ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके. वर्तमान में ट्रेनों के संचालन में कई अधिकारी और कर्मचारी प्रतिदिन ड्यूटी कर रहे हैं. इंदौर में अभी करीब 36 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.