इंदौर। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू रविवार को प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी के बुलावे पर उनके निवास स्थान पर पहुंचे. जहां उन्होंने पटवारी के साथ प्रदेश की खेल गतिविधियों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने ओलम्पिक में पदक लाने पर भी जोर दिया.
मंत्री रिजिजू ने जीतू पटवारी की तारीफ करते हुए कहा कि पटवारी खुद भी फिजिकली और मेंटली एक्टिव हैं और जब उन्होंने खेल गतिविधियों को लेकर बताया तो काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा की हर प्रदेश का अपना अलग तरीका है, लेकिन अगर भारत को खेल में सर्वोपरि बनाना है, तो सबको मिलकर तालमेल से काम करना होगा. मंत्री रिजिजू ने प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया. दरअसल केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू एक कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन आए थे, लेकिन मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन से उनका यह कार्यक्रम निरस्त हो गया. जिसके बाद वह जीतू पटवारी के बुलावे पर उनके घर पहुंचे थे.