ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों ने टोल प्लाजा पर की तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस - टैक्स वसूली के विरोध में टोल प्लाजा पर तोड़फोड़

इंदौर के बेतमा इलाके में इंदौर-अहमदाबाद हाईवे-59 के मेठवाड़ा टोल प्लाजा पर देर रात कुछ नकाबपोश लोगोंने ने जमकर तोड़फोड़ और उत्पात मचाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देख नकाबपोश वहां से भाग निकले.

Demolition on toll plaza
टोल प्लाजा पर तोड़फोड़
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:28 AM IST

इंदौर। जिले के बेतमा इलाके में शनिवार रात इंदौर-अहमदाबाद हाईवे-59 के मेठवाड़ा टोल प्लाजा पर देर रात कुछ नकाबपोशों ने जमकर तोड़फोड़ और उत्पात मचाया. घटना की सूचना मिलते ही बेतमा पुलिस मौके पर पहुंची. जैसे की नकाबपोशों को पुलिस की आने की जानकारी लगे सभी वहां से भाग खड़े हुए है.

  • #WATCH Unidentified miscreants vandalised a toll plaza on Indore-Ahmedabad Highway, in Betma area of Indore, Madhya Pradesh yesterday night. A policeman said, "It seems it was done by farmers who were angry over the collection of toll tax." pic.twitter.com/ewAeRmD8EE

    — ANI (@ANI) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी का कहना है कि ऐसा लगता है कि आसपास के किसानों से टोल टैक्स वसूली के विरोध में टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की गई है. क्योंकि कुछ दिन पहले भी यहां ग्रामीणों के द्वारा हंगामा करने का माला सामने आया था. बताया जा रहा है कि जब से टोल प्लाजा बना है, यहां विवाद होता रहता है. दरअसल टोल प्लाजा के निर्माण के लिए किसानों की जमीन ली गई थी. जिसके बाद से वे लोग नौकरी की मांग कर रहे है. इसको लेकिन आए दिन आया हंगामा और तोड़फोड़ होता रहता है.

इंदौर। जिले के बेतमा इलाके में शनिवार रात इंदौर-अहमदाबाद हाईवे-59 के मेठवाड़ा टोल प्लाजा पर देर रात कुछ नकाबपोशों ने जमकर तोड़फोड़ और उत्पात मचाया. घटना की सूचना मिलते ही बेतमा पुलिस मौके पर पहुंची. जैसे की नकाबपोशों को पुलिस की आने की जानकारी लगे सभी वहां से भाग खड़े हुए है.

  • #WATCH Unidentified miscreants vandalised a toll plaza on Indore-Ahmedabad Highway, in Betma area of Indore, Madhya Pradesh yesterday night. A policeman said, "It seems it was done by farmers who were angry over the collection of toll tax." pic.twitter.com/ewAeRmD8EE

    — ANI (@ANI) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी का कहना है कि ऐसा लगता है कि आसपास के किसानों से टोल टैक्स वसूली के विरोध में टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की गई है. क्योंकि कुछ दिन पहले भी यहां ग्रामीणों के द्वारा हंगामा करने का माला सामने आया था. बताया जा रहा है कि जब से टोल प्लाजा बना है, यहां विवाद होता रहता है. दरअसल टोल प्लाजा के निर्माण के लिए किसानों की जमीन ली गई थी. जिसके बाद से वे लोग नौकरी की मांग कर रहे है. इसको लेकिन आए दिन आया हंगामा और तोड़फोड़ होता रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.