इंदौर। कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के तीसरे चरण को लेकर विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं और प्रवेश सत्र को लेकर यूजीसी ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिनमें लॉकडाउन खुलने के पश्चात परीक्षा कराए जाने और प्रवेश प्रक्रिया जल्द पूरी कराने को लेकर निर्देश जारी किए हैं.
यूजीसी द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा इंदौर की स्थितियां स्पष्ट होने के बाद परीक्षाएं आयोजित कराए जाने की बात कहीं गई है. वर्तमान में इंदौर में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वही इंदौर रेड जोन में शामिल है इसी के चलते विश्वविद्यालय द्वारा लॉकडाउन खुलने के पश्चात परीक्षा आयोजित कराए जाने के बाद नया प्रवेश सत्र शुरू किए जाने की बात कही जा रही है.