ETV Bharat / state

जहर खाने से दो लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी - इंदौर आत्महत्या

इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं. हालही में दो लोगों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली.

Two people died due to poisoning
जहर खाने से दो लोगों की हुई मौत
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 2:15 PM IST

इंदौर। शहर में आत्महत्या करने वालों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. भवरकुआं और तुकोगंज थाना क्षेत्र में भी एक महिला और एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

पहली घटना

शहर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में ममता नाम की महिला ने अपनी बेटी से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की बेटी कॉलोनी में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी, लेकिन मृतका और परिवार बेटी के प्रेम का विरोध करते थे, जिसके कारण उन्होंने बेटी की शादी राजस्थान के एक युवक से कर दी. लेकिन इसके बाद भी बेटी कॉलोनी में रहने वाले युवक से लगातार फोन और अन्य माध्यमों से संपर्क में रहती थी.

इसी दौरान वह पिछले दिनों अपने मायके आकर प्रेमी से मुलाकात की. इस बात की जानकारी ममता को लगी तो उसने बेटी को काफी समझाया, लेकिन बेटी के नहीं मानने पर उसने घर में रखे जहरीले पदार्थ को खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घर के अन्य परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां 2 दिन तक इलाज के बाद आज उसकी मौत हो गई.

दूसरी घटना

शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले शैलेंद्र ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में जहरीली वस्तु खा ली. जिसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. शैलेंद्र की हालत अत्यधिक गंभीर होने के कारण इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल अभी तक पुलिस को मृतकों के परिजनों ने किसी तरह का कोई कारण नहीं बताया है. वहीं पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है.

इंदौर। शहर में आत्महत्या करने वालों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. भवरकुआं और तुकोगंज थाना क्षेत्र में भी एक महिला और एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

पहली घटना

शहर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में ममता नाम की महिला ने अपनी बेटी से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की बेटी कॉलोनी में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी, लेकिन मृतका और परिवार बेटी के प्रेम का विरोध करते थे, जिसके कारण उन्होंने बेटी की शादी राजस्थान के एक युवक से कर दी. लेकिन इसके बाद भी बेटी कॉलोनी में रहने वाले युवक से लगातार फोन और अन्य माध्यमों से संपर्क में रहती थी.

इसी दौरान वह पिछले दिनों अपने मायके आकर प्रेमी से मुलाकात की. इस बात की जानकारी ममता को लगी तो उसने बेटी को काफी समझाया, लेकिन बेटी के नहीं मानने पर उसने घर में रखे जहरीले पदार्थ को खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घर के अन्य परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां 2 दिन तक इलाज के बाद आज उसकी मौत हो गई.

दूसरी घटना

शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले शैलेंद्र ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में जहरीली वस्तु खा ली. जिसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. शैलेंद्र की हालत अत्यधिक गंभीर होने के कारण इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल अभी तक पुलिस को मृतकों के परिजनों ने किसी तरह का कोई कारण नहीं बताया है. वहीं पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.