इंदौर । 70 किलो एमडी ड्र्ग्स के मामले में पुलिस एक के बाद एक आरोपियों को गिफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिफ्तार किया है.आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है.
रईस का पुराना साथी है वजीर
वजीर हसन को इंदौर क्राइम ब्रान्च ने गिफ्तार किया है. आरोपी वजीर और रईस के बीच करीब 20 सालों से दोस्ती है. वजीर रईस से लॉकडाउन के पहले से एम.डी. ड्रग्स लेता रहा है. आरोपी वजीर खुद भी ड्रग्स लेता था. वजीर हर सप्ताह 50 ग्राम ड्रग्स खरीदता था. 900 रुपए प्रति ग्राम कीमत पर रईस से खरीदकर 1400 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से बेच देता था. वजीर अब तक करीब दो किलो एमडी ड्रग्स बाजार में खपा चुका है. आरोपी बजीर को जब पता लगा कि रईस को पुलिस ने पकड़ लिया है, तो वो बनारस भाग गया था. वापस इंदौर आने के बाद घर में ही ताला लगाकर अंदर रह रहा था.
पुलिस ने दानिश को भी दबोचा
दूसरा आरोपी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसका नाम दानिश है. वो ड्रग्स तस्कर शाहिद गौरी, नाजिम पहलवान, कासिम, रईस, ईशान, हरम, बिलाल, फैजान, हनीफ को जानता था. ये लोग काफी समय से ड्रग्स का धंधा करते थे. आरोपी दानिश ने बताया कि उसने पहली बार बिलाल से ड्रग्स लेकर नशा किया था. नशे की लत लगने के बाद वो भी इस धंधे में उतर गया.
अब तक 29 गिरफ्तार
वजीर और दानिश को मिलाकर इंदौर पुलिस ने ड्रग्स केस में अभी तक 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कई आरोपी अभी भी पुलिस की राडार पर हैं. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है.
MD Drugs Case: पुलिस आरोपी को लेकर पहुंची हैदराबाद
राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र से भी धरे गए आरोपी
ड्रग्स के मामले में पुलिस ने सबसे पहले हैदराबाद के वेद प्रकाश और कारोबारी दिनेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से आरोपयों की धरपकड़ जारी है. राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.