ETV Bharat / state

IPL मैच पर सट्टा लगाते दो सट्टेबाज गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सहित नकदी जब्त

इंदौर में पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सट्टे से संबंधित करोड़ों रुपए का हिसाब जब्त किया है. फिलहाल पुलिस युवकों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Two bookies arrested
दो सट्टेबाज गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Nov 4, 2020, 1:18 PM IST

इंदौर। पुलिस लगातार आईपीएल मैचों पर सट्टे लगाने वालों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पकड़े गए युवकों से पुलिस ने बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सट्टे से संबंधित करोड़ों रुपए का हिसाब जब्त किया है. फिलहाल पुलिस युवकों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

इंदौर में लगातार आईपीएल सट्टे को लेकर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की धरपकड़ जारी है. इसी के तहत लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में आईपीएल का सट्टा संचालित करते तीन आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. पकड़े गए आरोपियों से 15 मोबाइल फोन, एक एलसीडी टीवी, दो लैपटॉप 8 बैंक के खाते, एक पेन ड्राइव सहित करोड़ों रुपए का हिसाब किताब और 38 हजार रुपये की कैश भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिल रही थी की लसूड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत महालक्ष्मी नगर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का काम किया जा रहा है.

सूचना के आधार पर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने दबिश दी. जिसके बाद मौके से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने इससे पहले सयोगितागंज थाना क्षेत्र में रहने वाले अजहर बेग के यहां सोमवार को कार्रवाई की थी और बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और लाखों रुपए बरामद किए थे. वहीं पिछले 15 दिनों की बात करें तो 10 से अधिक कार्रवाई को इंदौर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने अंजाम दिया है.

इंदौर। पुलिस लगातार आईपीएल मैचों पर सट्टे लगाने वालों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पकड़े गए युवकों से पुलिस ने बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सट्टे से संबंधित करोड़ों रुपए का हिसाब जब्त किया है. फिलहाल पुलिस युवकों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

इंदौर में लगातार आईपीएल सट्टे को लेकर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की धरपकड़ जारी है. इसी के तहत लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में आईपीएल का सट्टा संचालित करते तीन आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. पकड़े गए आरोपियों से 15 मोबाइल फोन, एक एलसीडी टीवी, दो लैपटॉप 8 बैंक के खाते, एक पेन ड्राइव सहित करोड़ों रुपए का हिसाब किताब और 38 हजार रुपये की कैश भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिल रही थी की लसूड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत महालक्ष्मी नगर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का काम किया जा रहा है.

सूचना के आधार पर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने दबिश दी. जिसके बाद मौके से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने इससे पहले सयोगितागंज थाना क्षेत्र में रहने वाले अजहर बेग के यहां सोमवार को कार्रवाई की थी और बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और लाखों रुपए बरामद किए थे. वहीं पिछले 15 दिनों की बात करें तो 10 से अधिक कार्रवाई को इंदौर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने अंजाम दिया है.

Last Updated : Nov 4, 2020, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.