इंदौर। शहर में एक बार फिर ट्विंकल डागरे हत्याकांड चर्चा में आ गया है. बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली कांग्रेस नेता टिंकल डागरे की लगभग 5 साल पहले संदिग्ध अवस्था में हत्या कर दी गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता जगदीश करोतिया समेत अन्य लोगों को जेल भेज दिया है. इसी बीच मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित एक टॉयलेट में मृतक कांग्रेस नेता के संबंध में एक पोस्टर लगा मिला है, उसमें कई तरह की बातों का जिक्र किया है. ऐसे में अब एक बार फिर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
ट्विंकल डागरे के परिजनों ने की जांच की मांग
बता दें कि किला मैदान क्षेत्र स्थित नगर निगम के शौचालय में अज्ञात व्यक्ति ने ट्विंकल डागरे के संबंध में ये पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में बीजेपी नेता संतोष गौड़ का नाम लिखा है. परिजनों की माने तो बीजेपी नेता गौड़ का मामले से कोई संबंध नहीं है, हालांकि संतोष गौड जरूर क्षेत्र के पूर्व पार्षद और एमआईसी मेंबर हैं, लेकिन जिस तरह से टॉयलेट में लगे पोस्टर सामने आए हैं, उसे स्पष्ट होता है कि जांच को भटकाने का काम किया जा रहा है.
दरअसल, दो दिन पहले शहर में एक शराब कारोबारी पर हमला हुआ था, जिसके बाद से संतोष गौड और अन्य आरोपियों के सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहे थे. जिसके कारण वह शहर में भी सुर्खियों में बने हुए हैं.
इंदौर गोलीकांड: मामले में दो आरोपी सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर गिरफ्तार, पुलिस सख्ती से कर रही पूछताछ
पोस्टर में पाकिस्तान से संबंध की जानकारी
बता दें कि जिस टॉयलेट में अज्ञात व्यक्ति ने पोस्टर लगाया है, उसमें संतोष गौड़ पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा है कि ट्विंकल डागरे और संतोष गौड़ के बीच संबंध थे. इस पूरे मामले में संतोष गौड़ ने एक करोड़ रुपए में ट्विंकल के परिजनों से समझौता कर लिया था. पोस्टर पर यह भी लिखा है कि संतोष गोड़ के पाकिस्तान से भी संबंध है और पिछले दिनों जिस तरह से पाकिस्तानी जासूस के मामले में दो लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा था, उनसे भी संतोष गौड़ के संबंध है, वहीं महू को भी बम से उड़ाने की धमकी देने की बात पोस्टर में लिखी है. फिलहाल जैसे ही पोस्टर की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है.