इंदौर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कमलनाथ सरकार के बजट की तारीफ करते हुए प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को जल्द से जल्द खत्म करने की बात कही है. मंत्री तुलसी सिलावट के मुताबिक कमलनाथ सरकार ने इतनी खामियों के बावजूद बजट में 32 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है.
तुलसी सिलावट के मुताबिक प्रदेश सरकार ने तमाम चुनौतियों के बाद भी बजट में 32 फ़ीसदी की बढ़ोतरी का प्रावधान किया है. जिसमें खासतौर पर स्वास्थ्य विभाग के लिए प्रावधान किया गया है. मंत्री तुलसी सिलावट के मुताबिक सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने और डॉक्टर की कमी को दूर करने के लिए नए कदम उठाए हैं.
प्रदेश में 89 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वाले ब्लॉक में पदस्थ चिकित्सकों का वेतन दोगुना कर दिया गया है. ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या ना हो. इसके अलावा प्रदेश भर में 70 फ़ीसदी डॉक्टरों की कमी है. जिसकी पूर्ति करने के लिए पहले फेज में 1065 डॉक्टर की भर्ती की जा रही है. इसके अलावा आने वाले समय में 2500 डॉक्टरों की भर्ती के साथ ही 2000 एएनएम की भर्ती भी की जा रही है.
मंत्री सिलावट के मुताबिक सरकार की प्राथमिकता पर प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है. इसके अलावा तुलसी सिलावट ने कर्नाटक और गोवा में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर खेद जताते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर रही है.