सागर: बुंदेलखंड भाजपा में मची खींचतान अब थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सागर के खुरई विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. जहां बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कांग्रेस के समय का वीडियो शेयर किया है. जिसमें बताया है कि कांग्रेस से बीजेपी में आए खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के बेटे ने उसे फोन लगाकर जमकर धमकाया और झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी. बीजेपी कार्यकर्ता ने फोन रिकार्ड कर लिया और बुधवार को बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एसपी दफ्तर पहुंचकर पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की.
क्या है मामला
खुरई विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में सागर एसपी कार्यालय पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा की बांदरी तहसील के बम्होरी हुड्डा गांव के संतोष तिवारी बीजेपी का कार्यकर्ता है. संतोष तिवारी ने बताया कि "खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के बेटे यशोवर्धन चौबे का 7 फरवरी को मंगलवार शाम करीब 4 बजकर 50 मिनट पर संतोष तिवारी को काल आया था.
यशोवर्धन चौबे ने संतोष तिवारी से उनके परिवार की जानकारी ली और कहने लगे कि तुम गोविंद सिंह राजपूत के बहुत वीडियो डाल रहे हो, उनसे क्या दिक्कत है, तो मैंने कहा कि मैं सहज भाव बिना किसी द्वेष के डाल देता हूं. तब यशोवर्धन चौबे ने कहा कि तुम कभी जेल गए हो, तो संतोष तिवारी ने मना किया. तब उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारी व्यवस्था कर देता हूं."
भाजपा कार्यकर्ता ने जताई हत्या या अपहरण की आशंका
संतोष तिवारी ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि "यशोवर्धन चौबे उन्हें और उनके परिवार को किसी बहाने से खुरई बुलाकर हत्या करवाना चाहता है. बच्चों का पता पूछ रहा था. आशंका है कि वो बच्चों का अपहरण करवा सकते हैं. आवेदक ने ये भी कहा है कि मुझे किसी झूठे केस में फंसाकर जेल भी भेजा जा सकता है. वहीं उसका कहना है कि यशोवर्धन चौबे के पिता अरुणोदय चौबे कांग्रेस के दबंग नेता रहे हैं.
दोनों पिता पुत्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने, परिवार को प्रताड़ित करने और अनेक गंभीर मामले दर्ज है. पूर्व विधायक बाहुबली प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाते रहते हैं."
मंत्री और पूर्व मंत्री की विवाद
दरअसल ये पूरा मामला मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के बीच चल रहे विवाद से जुड़ा है. खुरई विधानसभा क्षेत्र से भूपेन्द्र सिंह विधायक हैं. उनके सामने कांग्रेस से अरुणोदय चौबे चुनाव लड़ चुके हैं और दोनों नेताओं की पुरानी अदावत है, लेकिन अरुणोदय चौबे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के जरिए बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
- बुंदेलखंड बीजेपी में नहीं थम रहा घमासान, आलाकमान से हुई सागर विधायक की शिकायत
- बीजेपी के सियासी भूकंप का एपिसेंटर सागर, गोविंद सिंह ने भूपेंद्र सिंह को सुनाई खरी-खरी
जो भूपेन्द्र सिंह को नागवार लगा, क्योंकि उनके विधायक होते हुए उनकी सलाह के बिना अरुणोदय चौबे को बीजेपी में शामिल कराया गया. भूपेन्द्र सिंह तो सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि दोनों नेताओं को मैं भाजपा में कभी स्वीकार नहीं कर पाऊंगा. इसी अदावत के चलते शह और मात का खेल जारी है.