इंदौर: अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने प्रेमिका के घर में आत्महत्या कर ली. इसी प्रेमिका से उसकी 2 दिन बाद सगाई होने वाली थी. इस युवक की प्रेमिका महिला पुलिसकर्मी है. मरने से पहले युवक ने 5 पन्नों का पत्र लिखा था. पुलिस ने इस लेटर को जब्त कर लिया है और मृत युवक के परिजन के बयानों के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है.
युवक ने की आत्महत्या
इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप रावत ने प्रेमिका के घर में आत्महत्या कर ली. युवक ने जब फोन नहीं उठाया तो उसके परिजन प्रेमिका के घर पहुंचे और उन्होंने देखा कि उसका शव पड़ा हुआ है. इसके बाद पूरे मामले की सूचना अन्नपूर्णा पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक ने आत्महत्या से पहले 5 पन्नों का लेटर भी लिखा था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. युवक ने पत्र में मानसिक रूप से परेशान होने का जिक्र किया है.
'ट्रैफिक पुलिस में आरक्षक है युवती'
अन्नपूर्णा थाने के जांच अधिकारी कमल सिंह चौहान ने बताया कि "पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. युवती ट्रैफिक पुलिस में आरक्षक है. दोनों की 2017 से जान पहचान और दोस्ती है. दोनों के परिजन ने 6 जनवरी को मुलाकात की थी और दोनों की शादी की चर्चा चल रही थी. इस दौरान दोनों से फोन पर कॉन्फ्रेसिंग में चर्चा भी हुई थी. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है."
- 'पत्नी के दूसरे मर्द से थे अवैध संबंध', पति ने गला दबाकर कर दी हत्या, फिर उठाया खौफनाक कदम
- रिटायर्ड फौजी ने सनक में पत्नी को मारी गोली, बेटे पर तानी बंदूक फिर की आत्महत्या
'लिव-इन में रह रहे थे दोनों'
मृतक के बड़े भाई गणपत रावत ने बताया कि "दोनों के बीच कई सालों से दोस्ती चल रही थी. लड़की का नाम सहजू सोलंकी है और वह पुलिस विभाग में आरक्षक है. मेरे भाई ने बीएड और पीजी किया था और वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. दोनों की सगाई और शादी की चर्चा चल रही थी. दोनों लंबे समय से लिव-इन में रह रहे थे. उन्होंने बताया कि लड़की किसी दूसरे युवक से अक्सर बात करती थी इसे लेकर कई बार दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. मेरे पास सभी प्रूफ हैं जो पुलिस को जांच के दौरान दिए जाएंगे. उन्होंने आत्महत्या के लिए लड़की को जिम्मेदार बताया है. पुलिस को दोनों की चेटिंग भी मिली है जिसकी जांच कर रही है."