इंदौर। राज्य सरकार द्वारा डीजल पर पांच फीसदी टैक्स बढ़ाने और पुराने वाहनों पर आजीवन परिवहन टैक्स लेने पर ट्रक ऑपरेटर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन सहित प्रदेश भर के लगभग 82 से अधिक एसोसिएशन ने इस हड़ताल का समर्थन किया है. ट्रक ऑपरेटर्स और सरकार के बीच चल रही चर्चा विफल हो जाने के बाद ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है.
ट्रकों की इस हड़ताल से प्रदेश भर में लगभग 15 लाख से अधिक वाहनों के पहिए थम गए हैं. ट्रक ऑपरेटर्स की मांग है कि प्रदेश सरकार डीजल पर बढ़ाए गए टैक्स को तुंरत वापस ले. क्योंकि अन्य राज्यों में डीजल की कीमतें कम है और मध्य प्रदेश सरकार डीजल में वृद्धि कर आम जनता और व्यापारियों को परेशान कर रही है.
ट्रकों की हड़ताल के चलते इसका सीधा असर आम लोगों के जीवन पर पड़ेगा और बाजार में खाने पीने की चीजों में उछाल देखा जा सकता है.