ETV Bharat / state

महिला के साथ मारपीट कर पति ने कहा- तलाक-तलाक-तलाक - Indore Police

शहर से तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति पर अपशब्द कहने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला कि शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 3:10 PM IST

इंदौर। शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में जूनी इंदौर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

थाना प्रभारी रामलखन सिंह भदौरिया

रास्ते में रोककर पति ने दिया ट्रिपल तलाक

केंद्र सरकार ने भले ही मुस्लिम समाज की महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए तलाक बिल लाकर उन्हें सुरक्षा देने का प्रयास किया हो, लेकिन इसके बावजूद भी लगातार ट्रिपल तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जूनी इंदौर थाना इलाके से सामने आया है, जहां एक महिला का निकाह कुछ साल पहले रतलाम के इमरान खान के साथ हुआ था. बाद में दोनों के बीच पारिवारिक विवाद हो गया, जिसके चलते दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. महिला ने भरण पोषण के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. 25 मार्च को जब वह कोर्ट से बयान देकर वापस आ रही थी. उसी दौरान उसके पति ने उसे रास्ते में रोककर उसके साथ न केवल गाली गलौज किया बल्कि तीन बार तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया. इसके बाद पीड़ित महिला जूनी इंदौर थाने पहुंची और इस बात की लिखित शिकायत की.

इसके पहले पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पहले भी तीन तलाक से संबंधित मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

इंदौर। शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में जूनी इंदौर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

थाना प्रभारी रामलखन सिंह भदौरिया

रास्ते में रोककर पति ने दिया ट्रिपल तलाक

केंद्र सरकार ने भले ही मुस्लिम समाज की महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए तलाक बिल लाकर उन्हें सुरक्षा देने का प्रयास किया हो, लेकिन इसके बावजूद भी लगातार ट्रिपल तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जूनी इंदौर थाना इलाके से सामने आया है, जहां एक महिला का निकाह कुछ साल पहले रतलाम के इमरान खान के साथ हुआ था. बाद में दोनों के बीच पारिवारिक विवाद हो गया, जिसके चलते दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. महिला ने भरण पोषण के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. 25 मार्च को जब वह कोर्ट से बयान देकर वापस आ रही थी. उसी दौरान उसके पति ने उसे रास्ते में रोककर उसके साथ न केवल गाली गलौज किया बल्कि तीन बार तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया. इसके बाद पीड़ित महिला जूनी इंदौर थाने पहुंची और इस बात की लिखित शिकायत की.

इसके पहले पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पहले भी तीन तलाक से संबंधित मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.