इंदौर। कोरोना महामारी के चलते और इसके संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं इस लॉकडाउन के दौरान देशभर में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. जिसके बाद अब 1 जून से देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 200 ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाना है. जिसे लेकर रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर बुकिंग काउंटरों की शुरुआत की गई है.
इंदौर रेलवे स्टेशन में भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बुकिंग काउंटर की शुरुआत की गई है, ताकि यात्री अपनी यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग करा सकें. बुकिंग काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अन्य गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है, हालांकि इंदौर से अभी तक किसी भी ट्रेन का संचालन शुरू नहीं किया गया है.
वर्तमान में इंदौर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले हैं जिसे देखते हुए इंदौर को रेड जोन में रखा गया है. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि इंदौर के हालात सुधरने के बाद जल्द ही इंदौर से भी ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है. जिसे लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरु कर दी हैं, साथ ही वर्तमान में जिन ट्रेनों का संचालन किया जाना है उन ट्रेनों की टिकट बुकिंग की सुविधा इंदौर रेलवे स्टेशन काउंटर पर रखी गई हैं.
इंदौर से अब तक केवल 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है. वहीं आने वाले दिनों में इंदौर से भी कुछ ट्रेनों के संचालन शुरु होने की उम्मीद जताई जा रही है. 1 जून से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए शुरू होने वाली ट्रेनों में यात्रा के लिए टिकट के बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई है.