ETV Bharat / state

50 हजार के इनामी भू-माफिया गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज थे मामले - इंदौर में भू माफिया गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने फरार तीन भू माफिया सतवीर छाबड़ा, संदीप रमणी और साजिद चंदनवाला को गिरफ्तार किया है.

Action of indore crime branch
इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:50 PM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच लगातार फरार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है, इसी कड़ी में एक बार फिर इंदौर क्राइम ब्रांच ने फरार तीन भू माफिया सतवीर छाबड़ा, संदीप रमणी और साजिद चंदनवाला को गिरफ्तार किया है. तीनों भू माफियाओं पर इंदौर के कई थानों पर जमीन की हेरा फेरी से संबंधित प्रकरण दर्ज थे. इन पर पचास हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी हुई है.

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
कमलनाथ सरकार के समय चलाए गए ऑपरेशन क्लीन माफिया के दौरान सतवीर छाबड़ा, संदीप रमणी और साजिद चंदनवाला के खिलाफ कई शिकायतें पुलिस को मिली थीं, इन मामलो में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज किए थे. वहीं साजिद चंदनवाला पर पूर्व में भी 40 से अधिक प्रकरण दर्ज है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बीते दिनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए ऑपरेशन के तहत तीनों बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाकर गिरफ्तार करने के निर्देश पर कार्रवाई की गई. एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों को शहर के ही अलग-अलग हिस्सों में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद उन्हें संबंधित थानों के सुपुर्द कर दिया गया है. बता दें, इंदौर पुलिस ने मात्र एक जून से 30 जून तक कई कुख्यात आरोपियों की धरपकड़ की है वहीं यह अभियान आगे भी इसी तरह से जारी रहने का अनुमान है.

इंदौर। क्राइम ब्रांच लगातार फरार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है, इसी कड़ी में एक बार फिर इंदौर क्राइम ब्रांच ने फरार तीन भू माफिया सतवीर छाबड़ा, संदीप रमणी और साजिद चंदनवाला को गिरफ्तार किया है. तीनों भू माफियाओं पर इंदौर के कई थानों पर जमीन की हेरा फेरी से संबंधित प्रकरण दर्ज थे. इन पर पचास हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी हुई है.

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
कमलनाथ सरकार के समय चलाए गए ऑपरेशन क्लीन माफिया के दौरान सतवीर छाबड़ा, संदीप रमणी और साजिद चंदनवाला के खिलाफ कई शिकायतें पुलिस को मिली थीं, इन मामलो में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज किए थे. वहीं साजिद चंदनवाला पर पूर्व में भी 40 से अधिक प्रकरण दर्ज है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बीते दिनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए ऑपरेशन के तहत तीनों बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाकर गिरफ्तार करने के निर्देश पर कार्रवाई की गई. एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों को शहर के ही अलग-अलग हिस्सों में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद उन्हें संबंधित थानों के सुपुर्द कर दिया गया है. बता दें, इंदौर पुलिस ने मात्र एक जून से 30 जून तक कई कुख्यात आरोपियों की धरपकड़ की है वहीं यह अभियान आगे भी इसी तरह से जारी रहने का अनुमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.