ETV Bharat / state

तीन लाख के बिजली बिल बकाया, कंपनी ने लाखों का माल किया कुर्क

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 11:05 PM IST

आलू की चिप्स और मिक्चर बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक ने 6 माह से बिजली का बिल नहीं भरा था. जिसके बाद पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने आलू की चिप्स बनाने वाली फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री का लाखों का माल कुर्क कर लिया है.

Electricity company seized goods worth millions
बिजली कंपनी ने लाखों का माल किया कुर्क

इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लगातार बकायादार उपभोक्ता के वहां पर विभिन्न तरह की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर के संगम नगर जोन में अपने क्षेत्र के बड़े बकायादारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. विद्युत वितरण कंपनी बकायदारों का लाखों का सामान कुर्क कर लिया है. कुर्की की कार्रवाई आने वाले दिनों में भी कई बड़े बकायेदारों पर जारी रहेगी.

बिजली कंपनी ने लाखों का माल किया कुर्क

सामान किया कुर्क

संगम नगर जोन के विद्युत वितरण कंपनी के आला अधिकारी सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री में पहुंचे. फैक्ट्री मालिक ने पिछले 6 महीनों से बिजली का बिल नहीं भरा था. उस पर तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपया बकाया थे. कई बार वसूली के प्रयास भी किए गए लेकिन फैक्ट्री संचालक विद्युत वितरण कंपनी का बकाया रुपया जमा नहीं कर रहा था. जिसके बाद जिस मकान में फैक्ट्री संचालित होती थी. उस मकान में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने कुर्की की कार्रवाई की. इस दौरान मकान में बड़े स्तर पर सामान भी था उसे भी विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने जब्त कर लिया.

आलू चिप्स का होता था निर्माण

जिस फैक्ट्री के खिलाफ विद्युत वितरण कंपनी ने कार्रवाई की है, उस फैक्ट्री में आलू चिप्स का निर्माण किया जाता था. बड़े स्तर पर आलू चिप्स के साथ ही नमकीन और अन्य सामग्री बनाई जाती थी. लेकिन पिछले छह महीनों से उपभोक्ता ने बिजली का बिल नहीं भरा जिसके बाद विभाग की टीम ने इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया.

इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लगातार बकायादार उपभोक्ता के वहां पर विभिन्न तरह की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर के संगम नगर जोन में अपने क्षेत्र के बड़े बकायादारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. विद्युत वितरण कंपनी बकायदारों का लाखों का सामान कुर्क कर लिया है. कुर्की की कार्रवाई आने वाले दिनों में भी कई बड़े बकायेदारों पर जारी रहेगी.

बिजली कंपनी ने लाखों का माल किया कुर्क

सामान किया कुर्क

संगम नगर जोन के विद्युत वितरण कंपनी के आला अधिकारी सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री में पहुंचे. फैक्ट्री मालिक ने पिछले 6 महीनों से बिजली का बिल नहीं भरा था. उस पर तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपया बकाया थे. कई बार वसूली के प्रयास भी किए गए लेकिन फैक्ट्री संचालक विद्युत वितरण कंपनी का बकाया रुपया जमा नहीं कर रहा था. जिसके बाद जिस मकान में फैक्ट्री संचालित होती थी. उस मकान में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने कुर्की की कार्रवाई की. इस दौरान मकान में बड़े स्तर पर सामान भी था उसे भी विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने जब्त कर लिया.

आलू चिप्स का होता था निर्माण

जिस फैक्ट्री के खिलाफ विद्युत वितरण कंपनी ने कार्रवाई की है, उस फैक्ट्री में आलू चिप्स का निर्माण किया जाता था. बड़े स्तर पर आलू चिप्स के साथ ही नमकीन और अन्य सामग्री बनाई जाती थी. लेकिन पिछले छह महीनों से उपभोक्ता ने बिजली का बिल नहीं भरा जिसके बाद विभाग की टीम ने इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.