इंदौर। 7 दिसंबर को इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में भीषण आग लगने का मामला सामने आया था. ये हादसा शनि मंदिर वाली गली में हुआ था. जिसमें चार लोग घायल हुए थे. इस पूरे हादसे में एक के बाद एक घायल हुए लोगों की मौत हो रही है. शनिवार को इस हादसे में घायल हुए एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इस तरह से मौत का आंकड़ा 3 लोगों तक पहुंच चुका है. वहीं एक घायल व्यक्ति ठीक होकर डिस्चार्ज हो गया है. अब इस पूरे हादसे की जांच में रावजी बाजार पुलिस जुटी हुई है.
7 दिसंबर को इलाके में रहने वाले परिवार के घर आगजनी की घटना सामने आई थी. इस आगजनी की घटना में परिवार के चार सदस्य गंभीर रुप से घायल हुए थे. इस पूरे ही मामले के सामने आने के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, लेकिन इस घटना में एक के बाद एक परिजनों की मौत हो रही है. अब तक इस पूरी घटना में 3 लोगों की मौत हो चुकी.
12 साल की बच्ची की हुई मौत
इस पूरे मामले में सबसे पहले एक 12 साल की बच्ची रिद्धिमा की मौत हुई थी. उसके बाद राजू वर्मा की पत्नी मीणा की मौत हुई थी. वहीं तीसरी मौत राजू वर्मा की हुई है.
पढ़ें- इंदौर: रावजी बाजार में आगजनी घटना के बाद एक बच्ची ने तोड़ा दम, 3 लोगों का इलाज जारी
सैनिटाइजर हाथ में लगे होने के कारण हुआ हादसा
इस हादसे को लेकर परिजनों का कहना है कि जिस समय घटना हुई, उस समय राजू वर्मा ने अपने हाथ में सैनिटाइजर लगाया हुआ था. इसी दौरान वे किचन में गए और किचन में गैस के पास जाकर पराठा उठा रहे थे. इस समय वे आग की चपेट में आ गए. उस समय किचन में उनकी पत्नी भी मौजूद थी. अचानक से वे भी उसकी चपेट में आ गईं. पति-पत्नी दोनों झुलस गए. वही घर में ही उनके साथ उनकी नातिन रिद्धिमा भी मौजूद थी, जिसके कारण वह भी उन दोनों की चपेट में आ गई.
पढ़ें- इंदौर: रावजी बाजार आगजनी में झुलसे एक और पीड़ित की मौत, बच्ची के बाद नानी ने तोड़ा दम
जैसे ही इन तीनों के आग के चपेट में आने की सूचना उनके बेटे को मिली तो उसने जद्दोजहद करते हुए इनकी आग को बुझाया. और इन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा. इस दौरान बचाव कार्य में उसके भी हाथ जल गए थे. इस तरह से इस पूरे हादसे में 4 लोग घायल हुए थे.