इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय युवा उत्सव 2019 का आयोजन किया जा रहा है. वहीं प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेश भर के सभी महाविद्यालयों में युवा उत्सव बीते दिनों मनाया गया था. इसी के चलते युवा उत्सव के अगले चरण में अब अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आयोजित प्रतियोगिताओं में चयनित बच्चे हिस्सा ले रहे हैं.
बता दें कि इस विश्वविद्यालय के द्वारा करीब 22 विधाओं में युवा उत्सव आयोजित किया गया है, जिसमें शास्त्रीय संगीत, नृत्य गायन सहित अन्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं. वहीं बीते दिनों महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में चयनित विद्यार्थियों ने इसके द्वितीय चरण में हिस्सा लिया था, जो देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया था.
वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संघ के डीन डॉ लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में 3 दिनों तक यह अंतर महाविद्यालय युवा उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें पूर्व में प्रतियोगिता में चयनित बच्चे हिस्सा ले रहे हैं और अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. बच्चों के द्वारा विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके बाद विश्वविद्यालय स्तर और प्रदेशिक स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी.