ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी की सुंदरता को चोर लगा रहे दाग, प्राइवेट एजेंसी को मिलेगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

इंदौर में बनाया गया आदर्श मार्ग अब नगर निगम के लिए चिंता का विषय बन गया है. 7 करोड़ रुपए की लागत से बने इस मार्ग पर लगे इलेक्ट्रॉनिक साज-सज्जा के सामान पर चोर हाथ साफ कर रहे हैं.

thieves stole  electronic item from adarsh ​​marg in indore
चोरों ने आदर्श मार्ग को नुकसान पहुंचाया
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 11:19 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 2:49 PM IST

इंदौर। शहर के पूर्वी क्षेत्र पलासिया में 7 करोड़ रुपए की लागत से बनी स्मार्ट और आदर्श रोड को शुरू हुए अभी एक पखवाड़ा भी नहीं बीता है और यहां से निगम को चोरी की शिकायत मिलने लगी है. सड़क का रख- रखाव करना निगम के लिए चुनौती बन गया है. चोर आए दिन इस सड़क के किनारे लगाए गए साज- सज्जा के सामान चुरा रहे हैं. जिसके चलते निगम सड़क के रख- रखाव की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसी को सौंपने पर विचार कर रहा है.

चोरों ने आदर्श मार्ग को नुकसान पहुंचाया

नगर निगम ने 7 करोड़ रुपए खर्च कर शहर में आदर्श रोड का निर्माण किया था. इस सड़क पर लोगों ने बैठकर, खाना खाकर संदेश दिया था कि एक मात्र इंदौर में ऐसी सड़क है जिस पर बैठकर खाना भी खाया जा सकता है. नगर निगम ने यहां आधुनिक साइकिल ट्रैक बनाने के साथ- साथ सड़क के दोनों तरफ खास लाइटिंग कराई थी. जिसके चलते इस रोड की देशभर में चर्चा हुई थी. इतना ही नहीं इस रोड को देखने के लिए देश के कई सांसद यहां आने वाले हैं. लेकिन इसके पहले ही चोर इस सड़क की सुंदरता को दाग लगा रहे हैं.

निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया कि नगर निगम अब टेंडर निकालने जा रहा है. जिसमें रोड के रख-रखाव व सुरक्षा की जिम्मेदारी एक प्राइवेट ऐजेंसी को सौंपी जाएगी. जिस ऐजेंसी को ये जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे इस जगह विज्ञापन लगाने की छूट मिलेगी. विज्ञापन से होने वाली आय से सड़क का मेंटेनेंस किया जाएगा. नगर निगम ने 2 साल काम करके इस रोड को सुंदर बनाया था. निगम का दावा था कि, इस तरह की सड़कें, शहर में और भी बनाई जाएंगी. जिसके चलते इस सड़क का नाम आदर्श मार्ग रखा गया था.

इंदौर। शहर के पूर्वी क्षेत्र पलासिया में 7 करोड़ रुपए की लागत से बनी स्मार्ट और आदर्श रोड को शुरू हुए अभी एक पखवाड़ा भी नहीं बीता है और यहां से निगम को चोरी की शिकायत मिलने लगी है. सड़क का रख- रखाव करना निगम के लिए चुनौती बन गया है. चोर आए दिन इस सड़क के किनारे लगाए गए साज- सज्जा के सामान चुरा रहे हैं. जिसके चलते निगम सड़क के रख- रखाव की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसी को सौंपने पर विचार कर रहा है.

चोरों ने आदर्श मार्ग को नुकसान पहुंचाया

नगर निगम ने 7 करोड़ रुपए खर्च कर शहर में आदर्श रोड का निर्माण किया था. इस सड़क पर लोगों ने बैठकर, खाना खाकर संदेश दिया था कि एक मात्र इंदौर में ऐसी सड़क है जिस पर बैठकर खाना भी खाया जा सकता है. नगर निगम ने यहां आधुनिक साइकिल ट्रैक बनाने के साथ- साथ सड़क के दोनों तरफ खास लाइटिंग कराई थी. जिसके चलते इस रोड की देशभर में चर्चा हुई थी. इतना ही नहीं इस रोड को देखने के लिए देश के कई सांसद यहां आने वाले हैं. लेकिन इसके पहले ही चोर इस सड़क की सुंदरता को दाग लगा रहे हैं.

निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया कि नगर निगम अब टेंडर निकालने जा रहा है. जिसमें रोड के रख-रखाव व सुरक्षा की जिम्मेदारी एक प्राइवेट ऐजेंसी को सौंपी जाएगी. जिस ऐजेंसी को ये जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे इस जगह विज्ञापन लगाने की छूट मिलेगी. विज्ञापन से होने वाली आय से सड़क का मेंटेनेंस किया जाएगा. नगर निगम ने 2 साल काम करके इस रोड को सुंदर बनाया था. निगम का दावा था कि, इस तरह की सड़कें, शहर में और भी बनाई जाएंगी. जिसके चलते इस सड़क का नाम आदर्श मार्ग रखा गया था.

Intro:इंदौर के पूर्वी क्षेत्र पलासिया में सात करोड़ की लागत से बनी स्मार्ट और आदर्श रोड को शुरू हुए अभी एक पखवाड़ा भी नहीं बीता है और इस सड़क से नगर निगम को चोरियां होने की शिकायत मिलने लगी, इस सड़क के रखरखाव के लिए नगर निगम के सामने सबसे बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है प्रदेश की पहली आदर्श रोड को मेंटेन करना अब निगम के लिए चुनौती बनता जा रहा है


Body:नगर निगम इंदौर ने 7 करोड रुपए खर्च कर इंदौर में आदर्श रोड का निर्माण किया था इस आदर्श रोड पर आम जनता ने बैठकर खाना भी खाया था और यह संदेश दिया गया था कि एकमात्र इंदौर में ऐसी सड़क है जिस पर बैठकर खाना भी खाया जा सकता है नगर निगम के द्वारा यहां पर आधुनिक बस स्टैंड साइकिल ट्रैक बनाने के साथ ही सड़क के दोनों तरफ विशेष विद्युत सज्जा कराई गई थी इस रोड की देशभर में चर्चाएं हुई थी और देश के कई सांसद आने वाले दिन में रोड को देखने के लिए आने वाले हैं लेकिन इसके पहले ही इस 7 करोड़ की लागत से बने आदर्श मार्ग पर चोरियों की शिकायतें नगर निगम को मिलने लगी अब इस रोड के रखरखाव और इसकी सुरक्षा को लेकर निगम अधिकारियों को चिंता सताने लगी है इसके लिए नगर निगम अब टेंडर निकालने जा रहा है निगम अधिकारियों के मुताबिक जो भी एजेंसी इस टेंडर को लेगी उसे विज्ञापन लगाने की छूट इस सड़क पर दी जाएगी इससे होने वाली आय से वह सड़क का मेंटेनेंस करेगी नगर निगम ने 2 साल काम करके इस रोड को सुंदर बनाया था निगम का दावा था कि इस तरह की सड़कें शहर में अन्य जगहों पर भी बनाई जाएगी इसलिए उसका नाम आदर्श मार्ग रखा गया

बाईट - आशीष सिंह, निगमायुक्त


Conclusion:इस आदर्श मार्ग की सराहना मुख्यमंत्री कार्यालय से भी सोशल मीडिया के माध्यम से की गई थी यही कारण है की चर्चाओं में आ चुकी इस रोड को मेंटेन करना नगर निगम के लिए सबसे बड़ी चुनौती है
Last Updated : Jan 8, 2020, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.