इंदौर। रक्षाबंधन के त्योहार पर बाजारों में खरीददारी से लगने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने खास इंतजाम किए हैं. बाजारों और मार्केट में बढ़ रही भीड़ को लेकर नगर निगम ने सेनिटाइज अभियान शुरू किया है. साथ ही जिला प्रशासन ने हर रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को इस रविवार को लागू नहीं करने का फैसला लिया है. राखी के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने बहनों को उपहार दिया है. लॉकडाउन के बीच भी प्रशासन ने राखी पूजा सामग्री और मिठाई नमकीन की दुकानें खुली रखने की अनुमति दी है.
ये खुलेंगी दुकानें
रक्षाबंधन पर बहनों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए राखी, पूजा सामग्री और मिठाई नमकीन की दुकान खोलने से आम जनता ने राहत की सांस ली है. हालांकि लॉकडाउन में बाकी बाजार पहले की तरह ही बंद रहेंगे. सिर्फ सुबह का दूध वितरण के अलावा मेडिकल स्टोर दवा निर्माण की इकाइयां और अस्पताल खुले रहेंगे. इन दुकानों को सुबह 7 से लेकर 8 बजे तक के खोलने का निर्णय लिया गया है, साथ ही खरीददारी करने वालों को उससे राहत दी गई है. बाजारों में मिठाइयों की दुकानों पर काजू, बादाम की वैरायटी के साथ ही इस लंबे समय तक चलने वाली मिठाई अधिक लेना पसंद की जा रही हैं. प्रशासन के इस फैसले को जनता पसंद कर रही है.
सफाई के खास इंतजाम
रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए शहर को पूरी तरह खोल दिया गया है. शहर की सभी आवश्यक गतिविधियों को भी पूरी तरह से चालू किया गया है, इन सब बातों को ध्यान में रखकर नगर निगम ने सफाई के खासे इंतजाम किए हैं. नगर निगम की गाड़ियां शहर के प्रमुख बाजारों में दिनभर सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही हैं, वहीं शहर में संक्रमण से बचाव के लिए बाजारों को लगातार सेनिटाइज भी किया जा रहा है.