इंदौर। पूर्व में प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई तक जारी किया गया था. इसी के चलते देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जून महीने में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को आयोजित कराए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई थीं. वहीं कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक आगे बढ़ाया गया है. जिसके बाद DAVV ने अपने परीक्षा कार्यक्रम को भी आगे बढ़ा दिया है.
मई के आखिर तक हो सकता है फैसला
वहीं परीक्षा को लेकर की जा रही तैयारियों को भी रोक दिया गया है. कुलपति रेणु जैन के अनुसार लॉकडाउन खुलने के बाद ही अब परीक्षाओं को लेकर निर्णय लिया जाएगा. DAVV द्वारा कराई जाने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर भी विश्वविद्यालय द्वारा कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित कराए जाने की बात कही जा रही है. वहीं कुलपति के अनुसार मई के अंत तक स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही परीक्षाओं की तैयारियों पर फैसला लिया जाएगा.