इंदौर। शहर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां हाई लिंक सिटी में बदमाशों ने देर रात दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. फिलहाल मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बता दें कि, हाई लिंक सिटी में देर रात 8 से 9 बदमाशों ने दबिश दी. कॉलोनी में स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर में मौजूद सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों के पास पिस्टल सहित अन्य हथियार मौजूद थे.
निखिल चोपड़ा चार्टर्ड अकाउंटेंट है. उनके पिता अजीत चोपड़ा सराफा कारोबारी है. डकैतों ने सबसे पहले घर के नीचे रहने वाले अजीत को बंधक बनाया. इस दौरान घर में मौजूद सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान के लेकर बदमाश फरार हो गए. निखिल चोपड़ा सहित उनकी पत्नी को भी बदमाशों ने घर के ऊपर मौजूद कमरे में बंद कर दिया. वहीं निखिल के पिता को बदमाशों ने हंगामा करने के दौरान घायल भी कर दिया, जिन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.