इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि अब पुलिसकर्मियों के घरों को भी निशाना बनाया जा रहा है. चोरों ने इंदौर के राऊ में पुलिस लाइन में एक ही रात में दो घरों मे चोरी की और लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर लिया.
राऊ पुलिस लाइन में चोरी
राऊ की पुलिस लाइन में रहने वाले हेमंत जादौन और अनीता के घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. जिस वक्त चोरी की वारदात हुई, इस समय दोनों ही पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे. पुलिस लाइन में चोरी की वारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. जहां चारों तरफ पुलिसकर्मी ही रहते हो, वहां दो घरों में चोरी हो जाना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है.
रीवा में तेज बारिश का कहर: ढहा कच्चा मकान 4 लोगों की मौत, गांव वालों ने ही उठाया रेस्क्यू का जिम्मा
2 पुलिसकर्मियों के घरों को बनाया निशाना
दोनों पुलिसकर्मी जब ड्यूटी से लौटे तो चोरी होने की जानकारी लगी. दोनों के घरों से लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी हुई है. लेकिन चोरों ने पुलिस लाइन में चोरी करके पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं. आम लोगों का भी यही कहना है कि अगर पुलिस के घर की सुरक्षित नहीं है, तो उनके घरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा.