ETV Bharat / state

सिनेमाघर 'लॉक', संचालकों की आमदनी 'डाउन'

कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू के कारण देश भर का सिनेमा व्यवसाय घाटे में है. इंदौर में कई सिनेमाघर के मालिक तो सिनेमा व्यवसाय छोड़ने की कगार पर है. सिनेमाघरों के संचालकों का कहना है कि लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू की वजह से फिल्में सिनेमा हॉल में नहीं लग रही है. मध्य प्रदेश में एक वर्ष में लगभग 400 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

Theaters' Lock ', Operators' Income' Down '
सिनेमाघर 'लॉक', संचालकों की आमदनी 'डाउन'
author img

By

Published : May 6, 2021, 5:19 PM IST

Updated : May 6, 2021, 7:41 PM IST

इंदौर। देशभर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. सरकार और प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठा रहा है. वहीं इस संक्रमण को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है. पिछले वर्ष कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था, कोरोना महामारी और लॉकडाउन का असर आम जनजीवन पर खासा पड़ रहा है, मनोरंजन जगत भी कोरोना की मार से अछूता नहीं है. फिल्मों का निर्माण करने वाले सुपर स्टार और फिल्म निर्माताओं ने तो ओटीटी प्लेटफार्म के रुप में पैसे कमाने का दूसरा विकल्प ढूंढ लिया है. लेकिन सिनेमा हॉल और सिनेमा हॉल से जुड़े व्यसाय को बड़ा नुकसान हुआ है. बात की जाए 2020 के लॉकडाउन या 2021 के कोरोना कर्फ्यू की तो दोनों ही वर्षों में सिनेमा हॉल से संबंधीत लोगों का नुकसान ही हुआ है. बीते एक साल में सिनेमाघरों को करीब 400 करोड़ का नुकसान हुआ है.

सिनेमाघर 'लॉक', संचालकों की आमदनी 'डाउन'
  • कोरोना लॉकडाउन बना मनोरंजन लॉकडाउन

भारत में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मार्च 2020 में भारत सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगाया था. लॉकडाउन के चलते सभी व्यापारिक और अन्य प्रतिष्ठानों को बंद किया गया था. इसी के साथ सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लगाया गया लॉकडाउन मनोरंजन का लॉकडाउन बन कर सामने आया है. पिछले वर्ष से ही लगातार सिनेमाघर बंद है, बीते कुछ समय पूर्व हालात सामान्य होने के बाद कुछ जगह पर सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन एक बार फिर हालात बिगड़ने पर सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है.

कोरोना से कपड़ों का रंग पड़ा फीका, 25 दिन में 250 करोड़ का नुकसान

  • 1 वर्ष में हुआ करोड़ों रुपए का नुकसान

मनोरंजन के सबसे बड़े साधनों में शुमार सिनेमाघर करीब 1 वर्ष से बंद है. 1 वर्ष के भीतर इस महामारी के चलते सिनेमा व्यवसाय को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. सिनेमाघरों से जुड़ी एसोसिएशन के अनुसार एक वर्ष में मध्य प्रदेश में करीब 400 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. वहीं इस नुकसान का प्रभाव सिनेमा जगत से जुड़े लोगों पर खासा देखने को मिल रहा है. वर्तमान में भी सिनेमाघरों का संचालन बंद है, ऐसे में दिनों-दिन यह नुकसान बढ़ता जा रहा है. आगामी समय में भी सिनेमाघर कब खुलने की अनुमति मिलती है, इस पर भी अभी कोई स्थितियां नजर नहीं आ रही है.

  • इंदौर में करीब 50 सिनेमा हॉल

मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में वर्तमान में लगभग 50 सिनेमा हॉल है. जिनमें 4 सिनेमा हॉल सिंगल स्क्रीन और 44 मल्टीप्लेक्स शामिल है. इन सिनेमा हॉल से करीब 2 हजार लोगों का जीवन यापन जुड़ा हुआ है. वर्तमान में लंबे समय से बंद इन सिनेमाघरों से जुड़े लोगों को भी अब आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. करीब एक वर्ष से अधिक समय में केवल दो माह ही सिनेमाघरों को खोला गया था. जनवरी और फरवरी माह में कुछ सिनेमाघरों को शुरू किया गया था, वहीं बाद में फिर सभी को बंद कर दिया गया.

कोरोना काल में सताने लगा भुखमरी का डर, देखिए ग्वालियर के गरीबों का हाल

  • सिनेमाघरों को बेचने की कगार पर मालिक

लंबे समय से मनोरंजन पर लगे लॉकडाउन का असर अब सिनेमा हॉल के मालिकों पर नजर आ रहा है. इस व्यवसाय से जुड़े कई लोग अब इसे छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. कई सिनेमाघर के मालिकों ने सिनेमाघरों को बेचने की तैयारी कर ली है. इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के अनुसार लंबे समय से सिनेमा हॉल शुरू नहीं होने के चलते कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • सरकार से लगाई मदद की गुहार, नहीं मिली मदद

सिनेमा हॉल मालिक वर्तमान में कई आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले को लेकर सेंट्रल सर्किट सीने एसोसिएशन के डायरेक्टर बसंत लड्डा ने बताया कि वर्तमान में थिएटर बंद होने के बाद भी भारी-भरकम बिल आने पर मदद की गुहार लगाई गई थी, जिस पर अब तक कोई भी मदद नहीं मिली है. वर्तमान में लाखों रुपए के बिल भी सिनेमा हॉल मालिकों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं.

मातृ शक्ति: कोरोना काल में महिलाओं ने उठाया गेहूं खरीदी का जिम्मा

  • सिनेमाघरों की जगह अन्य प्लेटफार्म पर आ रही फिल्में

सेंट्रल सर्किट सीने एसोसिएशन के डायरेक्टर के अनुसार कुछ समय पूर्व हालात सामान्य होने के बाद वर्ष 2021 में कई फिल्मों के सिनेमाघरों में आने को लेकर साल भर का चार्ट जारी किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते हालात बिगड़ने के बाद सिनेमाघरों को बंद किया गया. जिसके बाद अब यह फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है.

इंदौर। देशभर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. सरकार और प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठा रहा है. वहीं इस संक्रमण को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है. पिछले वर्ष कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था, कोरोना महामारी और लॉकडाउन का असर आम जनजीवन पर खासा पड़ रहा है, मनोरंजन जगत भी कोरोना की मार से अछूता नहीं है. फिल्मों का निर्माण करने वाले सुपर स्टार और फिल्म निर्माताओं ने तो ओटीटी प्लेटफार्म के रुप में पैसे कमाने का दूसरा विकल्प ढूंढ लिया है. लेकिन सिनेमा हॉल और सिनेमा हॉल से जुड़े व्यसाय को बड़ा नुकसान हुआ है. बात की जाए 2020 के लॉकडाउन या 2021 के कोरोना कर्फ्यू की तो दोनों ही वर्षों में सिनेमा हॉल से संबंधीत लोगों का नुकसान ही हुआ है. बीते एक साल में सिनेमाघरों को करीब 400 करोड़ का नुकसान हुआ है.

सिनेमाघर 'लॉक', संचालकों की आमदनी 'डाउन'
  • कोरोना लॉकडाउन बना मनोरंजन लॉकडाउन

भारत में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मार्च 2020 में भारत सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगाया था. लॉकडाउन के चलते सभी व्यापारिक और अन्य प्रतिष्ठानों को बंद किया गया था. इसी के साथ सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लगाया गया लॉकडाउन मनोरंजन का लॉकडाउन बन कर सामने आया है. पिछले वर्ष से ही लगातार सिनेमाघर बंद है, बीते कुछ समय पूर्व हालात सामान्य होने के बाद कुछ जगह पर सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन एक बार फिर हालात बिगड़ने पर सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है.

कोरोना से कपड़ों का रंग पड़ा फीका, 25 दिन में 250 करोड़ का नुकसान

  • 1 वर्ष में हुआ करोड़ों रुपए का नुकसान

मनोरंजन के सबसे बड़े साधनों में शुमार सिनेमाघर करीब 1 वर्ष से बंद है. 1 वर्ष के भीतर इस महामारी के चलते सिनेमा व्यवसाय को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. सिनेमाघरों से जुड़ी एसोसिएशन के अनुसार एक वर्ष में मध्य प्रदेश में करीब 400 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. वहीं इस नुकसान का प्रभाव सिनेमा जगत से जुड़े लोगों पर खासा देखने को मिल रहा है. वर्तमान में भी सिनेमाघरों का संचालन बंद है, ऐसे में दिनों-दिन यह नुकसान बढ़ता जा रहा है. आगामी समय में भी सिनेमाघर कब खुलने की अनुमति मिलती है, इस पर भी अभी कोई स्थितियां नजर नहीं आ रही है.

  • इंदौर में करीब 50 सिनेमा हॉल

मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में वर्तमान में लगभग 50 सिनेमा हॉल है. जिनमें 4 सिनेमा हॉल सिंगल स्क्रीन और 44 मल्टीप्लेक्स शामिल है. इन सिनेमा हॉल से करीब 2 हजार लोगों का जीवन यापन जुड़ा हुआ है. वर्तमान में लंबे समय से बंद इन सिनेमाघरों से जुड़े लोगों को भी अब आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. करीब एक वर्ष से अधिक समय में केवल दो माह ही सिनेमाघरों को खोला गया था. जनवरी और फरवरी माह में कुछ सिनेमाघरों को शुरू किया गया था, वहीं बाद में फिर सभी को बंद कर दिया गया.

कोरोना काल में सताने लगा भुखमरी का डर, देखिए ग्वालियर के गरीबों का हाल

  • सिनेमाघरों को बेचने की कगार पर मालिक

लंबे समय से मनोरंजन पर लगे लॉकडाउन का असर अब सिनेमा हॉल के मालिकों पर नजर आ रहा है. इस व्यवसाय से जुड़े कई लोग अब इसे छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. कई सिनेमाघर के मालिकों ने सिनेमाघरों को बेचने की तैयारी कर ली है. इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के अनुसार लंबे समय से सिनेमा हॉल शुरू नहीं होने के चलते कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • सरकार से लगाई मदद की गुहार, नहीं मिली मदद

सिनेमा हॉल मालिक वर्तमान में कई आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले को लेकर सेंट्रल सर्किट सीने एसोसिएशन के डायरेक्टर बसंत लड्डा ने बताया कि वर्तमान में थिएटर बंद होने के बाद भी भारी-भरकम बिल आने पर मदद की गुहार लगाई गई थी, जिस पर अब तक कोई भी मदद नहीं मिली है. वर्तमान में लाखों रुपए के बिल भी सिनेमा हॉल मालिकों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं.

मातृ शक्ति: कोरोना काल में महिलाओं ने उठाया गेहूं खरीदी का जिम्मा

  • सिनेमाघरों की जगह अन्य प्लेटफार्म पर आ रही फिल्में

सेंट्रल सर्किट सीने एसोसिएशन के डायरेक्टर के अनुसार कुछ समय पूर्व हालात सामान्य होने के बाद वर्ष 2021 में कई फिल्मों के सिनेमाघरों में आने को लेकर साल भर का चार्ट जारी किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते हालात बिगड़ने के बाद सिनेमाघरों को बंद किया गया. जिसके बाद अब यह फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है.

Last Updated : May 6, 2021, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.