इंदौर। शहर के चिड़ियाघर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नशे में धुत युवक ने शेर के बाड़े में कूदने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवक बेरोजगारी और कर्ज के चलते परेशान था. वो कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में खुदकुशी की नीयत से आया था. यहां उसने शेर के बाड़े में छलांग लगाने की कोशिश की. युवक विजय झाला को शेर के बाड़े में कूदने के लिए 22 फीट ऊपर जाली पर चढ़ता देख गार्ड ने जू प्रबंधन को सूचना दी. जू प्रबंधन की सतर्कता के कारण बड़ी घटना होने से टल गई. युवक को तत्काल मौके पर पहुंचकर जाली से नीचे उतारा गया.
युवक विजय झाला को संयोगितागंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. युवक का कहना है कि उस पर दो लाख से अधिक का कर्ज है और कर्ज चुकाने के लिए नौकरी भी ढूंढ रहा था, लेकिन काफी वक्त से उसे नौकरी भी नहीं मिल रही थी. जिसके बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल पूरे मामले की सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दे दी है.