इंदौर। एरोड्रम थाने से 100 मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस लाइन चौराहे पर केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक महिला घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के कारण टैंकर में भरा कैमिकल सड़क पर फैल गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
घटना सुबह-सुबह की है. एरोड्रम क्षेत्र के लोगों का कहना है कि टैंकर की रफ्तार ज्यादा थी, इसी कारण वह अनियंत्रित हो गया. बता दें कि यहां पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. बताया जा रहा है कि साबुन बनाने का केमिकल लेकर टैंकर नागदा से बुधनी के लिए निकला था, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.